40 साल बाद गुजराती सिनेमा में परेश रावल की वापसी, सस्पेंस से भरा है ‘डियर फादर’ का ट्रेलर

Shilpi Soni
4 Min Read
Paresh Rawal Hilarious Take On His Death Rumours Shares His Obituary Post  Says Over Slept After 7 AM

आखिरी बार फिल्म ‘नसीब नी बलिहारी’ में  निभाया था किरदार

 

बता दें कि आखिरी बार परेश रावल साल 1982 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘नसीब नी बलिहारी’ में नजर आए थे। इसके बाद अब साल 2022 में परेश फिल्म ‘डियर फादर’ से गुजराती सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म खुद परेश रावल के प्ले ‘डियर फादर’ का फिल्मी वर्जन है, जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी है। गुजराती सिनेमा में अपनी वापसी और खुद के मशहूर प्ले को फिल्म में साकार होते हुए देख एक्टर परेश रावल कहते हैं, ‘डियर फादर जो नाटक हैं,वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं।’

प्ले पर बनी है ‘डियर फादर’

Paresh Rawal : गुजराती सिनेमा में कमबैक करेंगे परेश रावल - Trusted Online  News Portals In India | Breaking News India

परेश ने आगे कहा, ‘मैं सालो से चाहता था कि इस प्ले पर एक फिल्म बने। मैंने बहुत सारे प्ले किए हुए हैं और करता आ रहा हु और उनकी स्क्रिप्ट को फिल्म में साकार भी किया हैं। मैं चाहता था कि इस प्ले की कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक और समाज तक पहुंचे और मैं चाहता था कि मैं एक सार्थक और महत्वपूर्ण फिल्म कहानी का हिस्सा बनू जो मेरी मातृ-भाषा मे हो। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में इस फिल्म के जरिये वापसी करने का मौका मिला।’ फिल्म में परेश रावल के अलावा मुख्य किरदार में गुजराती सिनेमा के मशहूर एक्टर चेतन धनानी और एक्ट्रेस मानसी पारेख हैं।

क्या है कहानी

अपनी जादुई अदाकरी से गुजराती सिनेमा में अब परेश रावल मचानेवाले हैं हंगामा,  सस्पेंस से भरा हैं "डिअर फादर" का ट्रेलर

फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जहाँ एक बूढ़े बाप, उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद से जूझ रहे हैं। जिसमें पिता का किरदार कर रहे परेश का अचानक एक्सीडेंट हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुँचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शख्स हैं, वो उनके पिता का हमशक्ल हैं। जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है फ़िल्म में और शुरू होती हैं फिल्म की असल कहानी।

बता दे की फिल्म को उमंग व्यास ने डायरेक्ट किया है और रतन जैन और गणेश जैन ने प्रोड्यूस किया है। इस प्ले के राइटर स्वर्गीय उत्तम गाडा थे। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *