इन दिनों फिल्मी गलियारों में स्टार किड्स का बोल बाला है। फैंस एक्साइटेड रहते है स्टार किड्स के बारे में जानने के लिए… गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान, सैफ अली खान, अनिल कपूर, अजय देवगन, काजोल, जूही चावला सुपर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। अब फैंस की नजर इनके बच्चों पर है। इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है कि कुछ स्टार किड्स बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं लेकिन हाल में अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
सुहाना खान
शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं। एक तरफ जहां खबर आ रही थी कि सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं तो दूसरी तरफ उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पापा शाहरुख खान को रिप्रेजेंट करते हुए देखा गया। जिसके बाद उनके बिजनेस में उतरने की चर्चा जोरों पर है। आपको बता दें कि सुहाना खान ने भी कभी एक्टिंग करने की विश जाहिर नहीं की है।
नव्या नवेली
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं। इनके फिल्मों में आने की खबरें थी लेकिन स्टार किड को एक्टिंग से ज्यादा दिलचस्पी बिजनेस में हैं। नव्या ने बेहद छोटी उम्र में बिजनेस की बागडोर अपने हाथ में ली है और इसे बखूबी निभा भी रही हैं।
आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बेहद गुड लुकिंग और स्टाइलिश हैं। ये कहना गलत नहीं होगा वो हुबहू पिता शाहरुख खान की तरह ही दिखते हैं। लिहाजा काफी लंबे समय से फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है। हालांकि आर्यन खान ने एक्टिंग में एंट्री नहीं ली है बल्कि ऐसा लगता है कि उनकी रुचि बिजनेस में हैं। पिछले कई सालों से आर्यन आईपीएल नीलामी में भी नजर आ रहे हैं।
जाह्नवी मेहता
जाह्नवी मेहता सुपरस्टार जूही चावला और जय मेहता की बेटी है। जाह्नवी की मॉम बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं ऐसे में अटकले लगाई जा रही थी कि वो भी फिल्मों में अपना करियर बनाएंगी लेकिन जाह्नवी ने पापा जय मेहता की तरह बिजनेस में अपनी रूचि दिखाई। आपको बता दें कि जाह्नवी को कई बार आईपीएल ऑक्शन में स्पॉट किया है।
रिद्धिमा कपूर
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा भी बॉलीवुड की चकाचौंध से बहुत दूर हैं। रणबीर कपूर के तमाम फैंस भी रिद्धिमा को नहीं पहचानते होंगे। रिद्धिमा अपने पति के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गई हैं। जहां वह ज्वेलरी डिजाइनिंग के बिजनेस में इन्वॉल्व हैं।