इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, एक बार फिर राहुल ने वैंलेटाइन डे के मौके पर अपनी लेडीलव पर प्यार लुटाया है, जिसकी झलक सामने आई है।
पहले ये जान लीजिए कि, काफी समय तक गुपचुप डेटिंग के बाद केएल राहुल ने एक क्रिकेट टूर के दौरान अथिया को अपना पार्टनर बताया था, जैसा सभी क्रिकेटर अपनी फैमिली को टूर पर लेकर जाती है। इसके बाद अथिया ने अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘थड़प’ के प्रीमियर पर राहुल की शेट्टी फैमिली के साथ उपस्थिति ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद से ही ये कपल एक-दूसरे पर अक्सर प्यार लुटाता हुआ नजर आता है।
14 फरवरी 2022 को वैलेंटाइन डे के मौके पर केएल राहुल ने अपनी लेडीलव अथिया शेट्टी पर अपना प्यार लुटाया। क्रिकेटर ने अथिया संग एक मिरर फोटो शेयर की, जिसमें दोनों का चेहरा ब्लर नजर आ रहा है। अथिया व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिखाई दे रही हैं, जबकि राहुल व्हाइट टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट में पोज दे रहे हैं। इस फोटो के साथ राहुल ने कैप्शन में ‘हैप्पी लव डे’ लिखा है, जिसका रिप्लाई करते हुए अथिया ने भी हार्ट की इमोजी शेयर की है।
इससे पहले, अथिया शेट्टी ने 4 फरवरी 2022 को अपने इंस्टा हैंडल पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री ब्लैक कलर की हुडी के साथ डेनिम जींस में पोज दे रही हैं। अथिया की इन फोटोज पर उनके लविंग बॉयफ्रेंड राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘अच्छी हुडी।’
View this post on Instagram
हालांकि, जहां एक तरफ सभी को राहुल का कमेंट दिखा, वहीं कुछ लोगों ने अथिया की हुडी को नोटिस किया था, जिसका कनेक्शन उनके बॉयफ्रेंड राहुल से था। दरअसल, अथिया शेट्टी ने जो हुडी पहनी थी, वैसी ही हुडी केएल राहुल के पास भी है। इसलिए लोग मान रहे थे कि, अथिया ने राहुल की हुडी पहनकर फोटोशूट करवाया था।