गोल्डन मैन बप्पी दा का जब राजकुमार ने भरी पार्टी में उड़ाया था मजाक, जानिए क्या था माजरा?

Deepak Pandey
3 Min Read

अपने जमाने के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी दा का मंगलवार रात 69 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के निजी अस्पताल में बप्पी ने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को ही भर्ती किया गया था। बप्पी दा बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर और सिंगर तो थे ही लेकिन वह अपने गोल्ड प्रेम की वजह से सुर्खियों में रहते थे। वह इतने सोने के गहने पहनते थे कि उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन तक कहा जाने लगा था।जब बप्पी लहरी के गहने देख राजकुमार ने लिये थे मजे, कहा था- मंगलसूत्र की कमी  है, उसे भी पहन लेते - Jansatta

राजकुमार ने उड़ाया था मजाक

गोल्ड पहनने को लेकर एक बार बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार ने उनका मजाक तक उड़ा दिया था जिससे बप्पी दा भी झेंप गए थे। दरअसल, ये किस्सा एक पार्टी का है। एक पार्टी में संगीतकार बप्पी अक्खड़ मिजाज राजकुमार से जा मिले। अपनी आदत के मुताबिक बप्पी ढेर सारे सोने से लदे हुए थे। दरअसल एक पार्टी में बप्पी दा और राजकुमार का आमना-सामना हुआ।When Rajkumar had made fun of Bappi Lahiri for wearing gold, know  interesting facts | जब पार्टी में सोने से लदे बप्पी दा को देख राजकुमार ने  मजाक उड़ाते हुए कहा था-'मंगलसूत्रराजकुमार का ध्यान बप्पी दा के ऊपर गया। बप्पी दा को देखते ही राजकुमार ने अपने अंदाज में कहा ” जानी, वाह शानदार एक से बढ़कर एक गले में गहने पहने हो, मंगलसूत्र की कमी है, वो भी पहन ही लेते। राजकुमार के मुंह से ऐसे बातें सुनकर बप्पी भौंचक रह गए।Bollywood: This week, that year: Striking gold with Bappi Lahiri and  Amitabh Bachchan

माइकल जैक्सन के दीवाने थे दादा

माइकल जैक्सन के बप्पी दा दीवानें थे। एक इवेंट में जब माइकल जैक्सन से वो मिले तो माइकल ने बप्पी के गले में गणेश भगवान का लॉकेट देखा और बोले-फैंटास्टिक, ये बेहद सुंदर है। बप्पी के मुताबिक, माइकल ने तब डिस्को डांसर के गाने जिम्मी जिम्मी की भी तारीफ की थी।When Rajkumar had made fun of Bappi Lahiri for wearing gold, know  interesting facts | जब पार्टी में सोने से लदे बप्पी दा को देख राजकुमार ने  मजाक उड़ाते हुए कहा था-'मंगलसूत्र

1986 में बप्पी दा ने 33 फिल्मों के लिए तकरीबन 180 गाने कंपोज किए थे। एक साल में इतने गाने कंपोज करना उनकी सफलता को दर्शाता है। वह 3 साल की उम्र से तबला सीखने लगे थे। Bappi Lahiri: The Man With the Golden Touch | Eye News,The Indian Express11 साल की उम्र में उन्होंने गाने की कंपोजिंग शुरू कर दी थी और 19 साल की उम्र में वह बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए कोलकाता से मुंबई आ गए थे। Bappi Lahiri, Vinod Mehra, Kishore Kumar and Sarika. The personality  standing next to Bappi Lahiri is unidentified. | Kishore kumar, Vinod  mehra, Music star बप्पी दा के गानों की यदि बात करें तो उन्होंने 500 फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं। अब तक बप्पी 5 हजार गाने कंपोज कर चुके हैं।
Memories : 'गहनों से प्यार' थी बप्पी दा की अनोखी पहचान, कई बार बने  पसंद-नापसंद की वजह, राजकुमार ने कह दिया था 'बस मंगलसूत्र की कमी है' | TV9  Bharatvarsh

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *