साउथ फिल्मों के पॉपुलर सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। लाइगर की कहानी को लेकर दर्शकों में भी अच्छा-खासा क्रेज बना हुआ है। अगर बात करें इस फिल्म की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है… जिसमें अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं फिल्म में अनन्या पांडे भी विजय के साथ लीड रोल निभाती नजर आएंगी। इसी के साथ पूरी दुनिया में अपनी बॉक्सिंग का परचम लहराने वाले बॉक्सर माइक टाइसन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा की ये पहली पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं मे भी रिलीज किया जाएगा जबकि अनन्या पांडे का इस फिल्म के जरिए साउथ में डेब्यू होगा।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार को मिले को मिले डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स
अब इतनी शानदार स्टार कास्ट होगी तो फिल्म का क्रेज भी उतना ही तगड़ा होगा। ‘लाइगर’ को देखने के लिए अभी से दर्शक उतावले दिखाई दे रहें है। इस फिल्म की इतनी हाइप बन गई है कि इसके पोस्ट थियेट्रिकल डिजीटल स्ट्रीमिंग के अधिकारों को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में अब जंग देखने को मिल रही है। कुछ दिनों पहले जो खबरें सामने आई थीं, उनके मुताबिक फिल्म के पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल रिलीज के अधिकार ओटीटी कंपनी अमेजॉन प्राइम ने हथिया लिए थे। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की माने तो अमेजॉन प्राइम वीडियो को इस फिल्म के अधिकार देने की जगह मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार को ये अधिकार दिए हैं।
View this post on Instagram
सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि ‘लाइगर’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने मोटी रकम में खरीदे हैं। यानि की अमेजॉन प्राइम वीडियो के मुंह से छीन कर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म को अपने नाम कर लिया है।
वहीं खबरों का माने तो इस फिल्म के अधिकारों के लिए कंपनी ने करीब 65 करोड़ रुपये मेकर्स को चुकाए हैं। इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि ये अब तक की किसा भी तेलुगु सिनेमा की फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओटीटी डील है।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म पहले थियेटर्स में रिलीज होगी, जिसके बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करेंगे। कुछ वक्त पहले ऐसा ही साउथ की एक और फिल्म के साथ हुआ था। उस फिल्म का नाम था ‘पुष्पा: द राइज’, जिसमें अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पुष्पा को भी पहले थिएटर में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया था। फिर उसके बाद इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। बता दें कि इस फिल्म को मेकर्स 25 अगस्त 2022 के दिन ओटीटी पर रिलीज करने की सोच रहें हैं।