80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है।
उन्होंने अपने अभिनय का ऐसा जादू चलाया है कि वह पूरे देश की धड़कन बन चुकी हैं। आज भी दर्शक माधुरी दीक्षित को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर रहते हैं।
माधुरी टीवी पर मशहूर शो “डांस दीवाने” में बतौर जज के रूप में दिखती हैं । माधुरी दीक्षित एक बार इस शो में काफी भावुक हो गई थीं।उन्होंने शो के दौरान यह खुलासा किया था कि उनके बेटे उन्हें कभी-कभी अहमियत नहीं देते हैं।
एक कंटेस्टेंट ने अपना परफॉर्मेंस देने के बाद यह कहा था कि “मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।” कंटेस्टेंट की यह बात सुनने के बाद माधुरी दीक्षित भी बहुत भावुक हो गई थीं और उन्होंने सबके सामने अपना दर्द बयां किया था।
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों से दूर हैं परंतु वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं । माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे के साथ की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।