हाल ही में ऋत्विक की एक तस्वीर सोशल मीडिया में आई जिसमें उनके हाथों में सुइयां लगी हुई हैं। साथ में दो डॉक्टर्स भी खड़े हैं। पहली बार ये तस्वीर देख कर लगा कि जैसे एक्टर की तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन आगे जब एक्टर द्वारा लिखे कैप्शन पर नज़र गई तब समझ आया है कि ये तो ब्लड डोनेशन के दौरान की तस्वीर है।
ऋतिक ने हाल में कोकिलाबेन हॉस्पिटल जा कर ब्लड डोनेट किया है। इसके साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उनका ब्लड ग्रुप दुर्लभ है जो आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में जब हॉस्पिटल में ब्लड की कमी हुई तो वो डोनेट करने पहुंच गये।
ऋतिक के मुताबिक उनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है जो काफी रेयर होता है। एमरजेंसी में ये ब्लड कम ही मिलता है। लिहाजा वो इसके लिए ब्लड बैंक्स का हिस्सा बनने का संकल्प ले रहे हैं। थैंक्यू कोकिलाबेन अस्पताल, मुझे सहयोग करने की अनुमति देने के लिए।’ आगे एक्टर ने सभी डॉक्टर्स को भी थैंकयू कहा-‘थैंक्यू डॉ। राजेश सावंत, डॉ। रईस अहमद औऱ डॉ प्रदन्या बेहतर केयर और प्रोफेशनर्लिज्म के लिए। ऋतिक ने साथ ही लिखा, क्या आप जानते हैं ब्लड डोनेट करना डोनर्स की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है।’
एक्टर के पिता राकेश रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें बेटे पर गर्व है। वहीं एक यूजर ने एक्टर के इस कदम की तारीफ करते हुए सब ही को ब्लड डोनेट करने को कहा। लेकिन एक ऐसा भी यूजर था जिसने ऐसा मजाक किया कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी। एक यूजर ने पूछा-“क्या जिसे ब्लड डोनेट किया गया है वो कृष में बदल जाएगा?”
आपको बता दें कि एक्टर ने फैंस के साथ विक्रम वेधा फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।