जानिए ऋत्विक रोशन ने क्यों डोनेट किया ब्लड, फैंस ने पूछा तो अब ब्लड लेने वाला बन जाएगा krissh ?

Deepak Pandey
2 Min Read

हाल ही में ऋत्विक की एक तस्वीर सोशल मीडिया में आई जिसमें उनके हाथों में सुइयां लगी हुई हैं। साथ में दो डॉक्टर्स भी खड़े हैं। पहली बार ये तस्वीर देख कर लगा कि जैसे एक्टर की तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन आगे जब एक्टर द्वारा लिखे कैप्शन पर नज़र गई तब समझ आया है कि ये तो ब्लड डोनेशन के दौरान की तस्वीर है।Hrithik Roshan donates blood at Mumbai hospital. Will the recipient become Krishh, asks fan - Movies News

ऋतिक ने हाल में कोकिलाबेन हॉस्पिटल जा कर ब्लड डोनेट किया है। इसके साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उनका ब्लड ग्रुप दुर्लभ है जो आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में जब हॉस्पिटल में ब्लड की कमी हुई तो वो डोनेट करने पहुंच गये।b negative blood type facts: hrithik roshan have rare blood type b-negative, know b-negative health benefits and facts - Celeb Fitness: Hrithik Roshan का ब्लड ग्रुप है बहुत खास, 50 में सिर्फ

ऋतिक के मुताबिक उनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है जो काफी रेयर होता है। एमरजेंसी में ये ब्लड कम ही मिलता है। लिहाजा वो इसके लिए ब्लड बैंक्स का हिस्सा बनने का संकल्प ले रहे हैं। थैंक्यू कोकिलाबेन अस्पताल, मुझे सहयोग करने की अनुमति देने के लिए।’ आगे एक्टर ने सभी डॉक्टर्स को भी थैंकयू कहा-‘थैंक्यू डॉ। राजेश सावंत, डॉ। रईस अहमद औऱ डॉ प्रदन्या बेहतर केयर और प्रोफेशनर्लिज्म के लिए। ऋतिक ने साथ ही लिखा, क्या आप जानते हैं ब्लड डोनेट करना डोनर्स की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है।’Hrithik Roshan अस्पताल पहुंच किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही है 'कृष' की तारीफ | Hrithik roshan donated his rare blood group NTP

एक्टर के पिता राकेश रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें बेटे पर गर्व है। वहीं एक यूजर ने एक्टर के इस कदम की तारीफ करते हुए सब ही को ब्लड डोनेट करने को कहा। लेकिन एक ऐसा भी यूजर था जिसने ऐसा मजाक किया कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी। एक यूजर ने पूछा-“क्या जिसे ब्लड डोनेट किया गया है वो कृष में बदल जाएगा?”Hrithik Roshan: Bollywood's Greek hero who donated blood .. Netizens associated with Krishna movie .. | Hrithik Roshan donates his rare blood type and fan finds a Krrish connection | ATN News

आपको बता दें कि एक्टर ने फैंस के साथ विक्रम वेधा फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *