फिल्मों में काम करने से पहले ये एक्टर थे फाइव स्टार होटल में वेटर, मां के साथ बेकरी में बेचा था ब्रेड

Deepak Pandey
4 Min Read

फिल्मी दुनिया में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हे एक्टिंग विरासत में मिली। लेकिन कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें अपना मुकाम पाने में कई चप्पलें घिसनी पड़ी। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले होटल में वेटर का काम किया। पैसे की जरुरत पूरा करने से पहले मां के साथ बेकरी में हाथ बटाया। लेकिन आज ये एक्टर किसी पहचान का मोहताज नहीं है। Boman Irani's mother, Jerbanoo Irani, dies at 94; actor says she was 'both  mother and father to me' | Bollywood - Hindustan Times

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बोमन ईरानी ने एक्टिंग में बहुत लेट, लेकिन बेहतरीन एंट्री की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपर टैलेंटेड बोमन ईरानी एक्टिंग में आने से पहले मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में वेटर के तौर पर काम करते थे। इसके साथ ही वह वहां रूम सर्विस स्टाफ का भी काम संभालते थे। इसके बाद इन्होंने बेकरी चलाने में अपनी मां की भी मदद की।Masterclass with Boman Irani

बोमन पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. लेकिन परिवार के लिए उन्हें पैसे कमाने थे। लिहाजा दो वक्त की रोटी के लिए वो ट्रेनिंग लेकर फाइव स्टार होटल में वेटर बने। वेटर की जॉब के साथ ही उन्होंने अपनी मम्मी के साथ बेकरी की दुकान में 14 साल तक काम किया। बोमन ने साल 1987 में रोड पर फोटो तक बेची थी। इसके लिए उन्हें 25 रुपए मिला करते थे। एक दिन बोमन की मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।Boman Irani reveals he proposed to wife Zenobia on their first date-बोमन  ईरानी ने पहली ही डेट पर पत्नी जेनोबिया को शादी के लिए कर दिया था प्रपोज -  India TV Hindi

बोमन ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा एक इंटरव्यू में की थी। उन्होंने बताया कि किस तरह से वो संघर्षों के साथ आगे बढ़े। फिल्मों में काम करने से पहले बोमन फैशन फोटोग्राफी करते थे। जब वो 12वीं में पढ़ते थे तो स्कूल में होने वाले क्रिकेट मैचों की फोटो खींचते थे। बोमन को इसके लिए थोड़े पैसे भी मिला करते थे। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल तौर पर पहली बार पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी की थी। इसके बाद उन्हें मुंबई में हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड कप को कवर करने का मौका मिला।Best Comedy Scenes Of Boman Irani | Most Popular Bollywood Comedy Scenes -  YouTube

हालांकि वो शौकिया थिएटर भी करते थे लेकिन वो एक्टर नहीं बनना चाहते थे। इस चक्कर में उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर भी रिजेक्ट किए। बोमन ईरानी ने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। फिल्मों में काम करने से पहले बोमन ईरानी ने थिएटर में काम किया था। उनका सबसे सफल नाटक आई एम नॉट बॉजीराव रहा था। इसका कई बार प्रदर्शन किया गया।Boman Irani celebrating 62nd birthday today see her life career - Boman  Irani B'day Spl: 42 साल में जागा एक्टिंग का कीड़ा, डेब्यू करते ही छा गए ये  स्टार – News18 हिंदी

‘थ्री ईडियट्स’ फिल्म ने बोमन के करियर को नई ऊंचाई दी। इसमें उनके वायरस के नाम के किरदार की बहुत तारीफ हुई। 42 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाले बोमन अब तक 90 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों में ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘दोस्ताना’, ‘युवराज’, ‘तीन पत्ती’, ‘हम तुम और घोस्ट’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘संजू’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *