लंबे बाल और सफेद दाढ़ी में शाहरुख खान का फोटो वायरल, जानें तस्वीर की सच्चाई

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड में बाहशाह के नाम फेमस शाहरुख खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। अब शाहरुख फिर से बिजी हो गए हैं। वे जल्दी ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं। यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।

Shahrukh Khan long hair and white beard picture viral: लंबे बाल और सफेद  दाढ़ी में शाहरुख खान का फोटो वायरल -Bollywoodlife Hindi

शाहरुख बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है कि अगर वह खुलकर हंस भी दें न, तो उनके चाहने वाले ट्विटर पर उसे ट्रेंड करा सकते हैं। फिलहाल खबर यह है कि रविवार 20 फरवरी को शाहरुख खान की एक फोटो वायरल हो गई। फोटो में सुपरस्टार को लंबे बाल और ग्रे दाढ़ी में देखा जा सकता है। इस फोटो ने उनके फैंस को हैरान कर दिया वहीं, दूसरी तरफ कुछ ने इस फोटो को अब तक सबसे हॉट लुक बताया, और कुछ का मानना था कि दाढ़ी उन पर अच्छी लगती है।

फोटो देखते ही फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए अपना लुक चेंज किया है। हालांकि, इस फोटो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।

दरअसल, ये 2017 में फोटोग्राफर्स डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए किए गए शूट की फोटो है, जिसे किसी फैन ने फोटोशॉप्ड कर शेयर किया है। तस्वीर वायरल होने पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि… उनकी ये तस्वीर मॉर्फ्ड है। जिसमें शाहरुख की तस्वीर में एडिटिंग के जरिए सफेद दाढ़ी और लंबे बाल दिखाए गए हैं। साथ ही इस पोस्ट में रियल और मॉर्फ्ड फोटो भी एक साथ शेयर की गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि रियल फोटो में शाहरुख बिना बियर्ड के दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण  लीड रोल प्ले कर ही है। इस फिल्म में वे स्टंट करती नजर आएंगी।

पठान की शूटिंग में हो रही देरी

मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो शाहरुख खान की ‘पठान’ की शूटिंग तय समय पर पूरी नहीं हो पा रही है। पहले आर्यन खान केस और फिर कोरोना के कारण फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में देरी हो रही है। अब खबर है कि यशराज बैनर मार्च तक ‘पठान’ की शूटिंग पूरी कर पाएगा, जिसके बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम करीब 4 महीने चलेगा। ऐसे में ‘पठा’न को इस साल के अंत तक ही रिलीज जा सकेगा। बताया जा रहा है कि यशराज बैनर ‘पठान’ रिलीज होने के 3-4 महीने बाद ‘टाइगर 3’ रिलीज करेगा।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *