साउथ के धांसू सुपरस्टार महेश बाबू का नया गाना ‘कलावती’ कितना हिट हो रहा है, ये जानने के लिए तो आपको उनका फैन होने की भी ज़रूरत नहीं है। महेश की आने वाली फिल्म ‘सरकारू वारि पाटा’ का ये सुपर रोमांटिक गाना वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शेयर किया गया था और गाने के वीडियो में उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नज़र आ रही हैं।
अब इस गाने पर महेश बाबू की बेटी सितारा घत्तामनेनी ने ऐसा डांस किया है कि उनका वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनपर प्यार बरसाते नहीं थक रहे। सितारा का ये वीडियो उनकी मां और महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और वो खुद भी बेटी की परफॉरमेंस से बहुत ज़ोरदार इम्प्रेस नज़र आयीं।
View this post on Instagram
वीडियो में सितारा ‘कलावती’ गाने पर महेश बाबू के हुक-स्टेप को परफॉर्म कर रही हैं। पिंक टॉप और जींस पहने सितारा के स्टेप्स में जितनी सफाई है, उनके एक्सप्रेशन भी वीडियो में उतने ही परफेक्ट नज़र आ रहे हैं।
नम्रता ने जैसे ही सोशल मीडिया पर सितारा का ये वीडियो शेयर किया वैसे ही फैन्स ने उनपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। जहां एक फैन ने लिखा, “वो कितनी लम्बी हो गई हैं”, वहीं दूसरे ने लिखा, “मेरी प्यारी डांसिंग बेबी, तुमने कमल कर दिया सितारु।” वहीं बहुत सारे फैन्स ने सितारा के डांस वीडियो को बीते हफ्ते की सबसे प्यारी चीज़ बताया। बता दें, ‘कलावती’ को यूट्यूब पर 7 दिन में 36 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया पर ये गाना बहुत पॉपुलर चल रहा है।
‘सरकारू वारि पाटा’ 12 मई को रिलीज़ होगी। इस बीच महेश बाबू ने त्रिविक्रम के साथ अपनी फिल्म के लिए भी शूट शुरू कर दिया है जिसमें वो अपनी ‘महर्षि’ कोस्टार पूजा हेगड़े के साथ नज़र आएंगे।