हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी खूब है, जिनका डांस देखने को लोगों की भीड़ पागल हो जाती है। सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बिग बॉस के मंच पर कदम रख ऐसा जलवा बिखेरा कि हर किसी के लिए मील के पत्थर साबित हुईं। इतना नाम रोशन करने के पीछे सपना की लग्न और मेहनत है।
सपना चौधरी हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हैं, लेकिन कोई किरदार नहीं मिलता। किरदार नहीं मिलने की वजह का खुलासा सपना ने काफी पहले किया था, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। बीते दिनों सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हरियाणवी जगत में डांस करते हुए करीब 15 साल का सफर पूरा होने जा रहा है। अब अब हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर नाम कमाना चाहती हैं
ऐसे में उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता है। इसकी वजह है कि वह ऐसे कपड़े नहीं पहन सकती, जिसमें उनका बदन चमके और ना ही इंग्लिश बोल सकती हैं। उनके लिए यह बातें बड़ी समस्या बनती दिखाई दे रही है। आगे सपना ने कहा कि मुंबई का अनुभव शेयर करते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुंबई में लोग तभी बात करते हैं, जब उन्हें कोई काम होगा। वहीं इंडस्ट्री में भी कई ऐसे लोग है जो खूब जज करते हैं। सपना ने बताया कि उनके साथ कई बार ऐसा हुआ है कि उनकी पहचान की वजह से उन्हें डिजाइनर ड्रेस तक नहीं दी गई।
बता दें कि सपना चौधरी ने सिनेमा की दुनिया में नाम कमाने के लिए लोगों के बहुत ताने सुने। उन्होंने एक बार बताया था कि लोग मेरी मजाक बनाते थे। महज 300 रुपये मंच पर डांस करने की शुरुआत की थी। मेहनत और नाम कमाने का दृण संकल्प उन्हें यहां तक ले आया। सपना जब छोटी थी, तभी पिता दुनिया छोड़कर चले गए, इसलिए घर में बड़ी होने के नाते जिम्मेदारियां भी बढ़ गई थी। जिम्मेदारियों को निभाते हुए सपना ने अपना शौक नहीं छोड़ा।