UPSC INTERVIEW Questions – सोने की वो कौन सी चीज है जिसे सोनार कभी नहीं बेच सकता, मिला ये जवाब

Deepak Pandey
3 Min Read

यूपीएससी में लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसका इंटरव्‍यू भी बड़ा मुश्‍किल माना जाता है। आईएएस इंटरव्यू के सवाल गली-नुक्कड़ से लेकर चाय की चौपाटियों तक पर चर्चा में रहते हैं। उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्‍छे-अच्‍छे मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रश्नों को जिन्हें सुनकर अच्छे अच्छों का सिर चकरा जाए।

प्रश्न: बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर: अधिकोष

प्रश्न: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करोगे?
उत्तर : मैं बहुत खुश होऊंगा, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ़ सकता.

प्रश्न: साक्षात्कार कर्ता ने उम्मीदवार के लिए एक कप कॉफी का आदेश दिया. कॉफी को उम्मीदवार के सामने रख दिया गया. फिर उम्मीदवार से पूछा गया What is before you ?
उत्तर : T comes before U . वर्णमाला ‘टी’ ‘यू’ से पहले आता है और इसलिए T comes before U

प्रश्न: आप नाश्ते में क्या कभी भी नहीं खा सकते हैं?
उत्तर: रात का भोजन

प्रश्न: क्या होगा अगर आप एक सुबह जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं. (महिला उम्मीदवार से)
उत्तर: मैं बहुत खुश हो जाऊंगी और अपने पति को यह सूचना शेयर करूंगी. या मैं खुश होने के साथ ही यह खुशखबरी अपने पति को बताऊंगी. तथा पति के साथ ख़ुशी का जश्न मनाऊंगी.

प्रश्न: औरत का वह कौन सा रूप है, जिसे सभी देख सकते हैं, परन्तु उसका पति कभी नहीं देख सकता?
उत्तर: विधवा का रूप

प्रश्न: वो कौन है जो पूरे एक महीने में एक बार आती है और 24 घंटे आपके साथ वक्त बिताकर चली जाती है?
उत्तर: तारीख, यह महीने में एक बार ही आती है और 24 घंटे बाद अगली तारीख आ जाती है.

प्रश्न: क्या आप तीन लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं जिसमें बुधवार, शुक्रवार, और शनिवार न आये?
उत्तर: कल आज और कल

प्रश्न: मोर चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो उसके बच्चे कैसे जन्म लेते हैं.
उत्तर: अंडे मोरनी देती है मोर नहीं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *