भारत पे विवाद: अपनी ही कंपनी को चूना लगा रहीं थी माधुरी जैन, फ्रॉड की पुष्टि होने के बाद बर्खास्त

Deepak Pandey
2 Min Read

फिनटेक कंपनी भारतपे ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को बर्खास्त कर दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि माधुरी पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका व दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने खर्च की फर्जी रसीदें पेश कीं थीं।

BharatPe vs Ashneer: Madhuri Jain Grover exposes CEO, founder on Twitter after sack

इससे पहले अलवारेज ऐंड मार्सल ने अपनी जांच में प्रथमदृष्ट्या फ्रॉड के मामले पाए थे। उनकी रिपोर्ट में तीन साल पुरानी फिनटेक फर्म में फ्रॉड के दो मामलों का उल्लेख किया गया था। एक भर्ती में अनियमितताओं का था और दूसरा ऐसे वेंडर्स को भुगतान से जुड़ा था, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था।BharatPe fires Madhuri Jain over charges of 'misappropriation of funds': Report - Hindustan Times

इसके अलावा माधुरी ने अपने पर्सनल स्‍टॉफ की सैलरी भी कंपनी के खातों से ही दी। जिनके लिए फर्जी रसीदें बनाकर पेमेंट हुआ यानी स्टाफ के नाम पर पैसा खुद रखा गया। इस बारे में ई-मेल पर जानकारी करने पर माधुरी की तरफ से कोई जवाब नहीं द‍िया गया ।इन दोनों फ्रॉड में जैन शामिल रहीं। वह 2018 से भारतपे के प्रोक्योरमेंट, एडमिन और एचआर डिपार्टमेंट की हेड थीं।

BharatPe Sacks Madhuri Jain Amid Charges Of Financial Fraud - BharatPe ने कथित वित्‍तीय धोखाधड़ी के लिए को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्‍नी को बर्खास्‍त किया

फाउंडिंग पार्टनर की इक्विटी खरीदेगी कंपनी

अगर बोर्ड अपने एक फाउंडिंग पार्टनर को हटाना चाहता है तो पीडब्ल्यूसी के निष्कर्ष काफी अहम हैं। कंपनी के नियमों के तहत फाउंडिंग पार्टनर को हटाने के लिए चार बड़ी अकाउंटिंग फर्म में से एक की रिपोर्ट जरूरी है।BharatPe Ashneer Grover's wife Madhuri Jain company funds on beauty products Dubai trips sacked ESOPs cancelled updates | Business News – India TV

माधुरी के शेयर किए गए निरस्त

माधुरी के पास मौजूद शेयरों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है.इससे पहले माधुरी जैन के पति अशनीर ग्रोवर को भी कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा यूज करने की जानकारी सामने आने के बाद तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *