आजकल ओटीटी पर एक से बढ़कर एक बेव सीरीज आ रही हैं। अगर आप इस वीकेंड वेब सीरीज देखने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको पांच बेस्ट क्राइम बेस्ड सीरीज बताने जा रहे हैं, जिसमें हर पल सस्पेंस, ट्विस्ट और रोमांच देखने को मिलेगा। हर एपिसोड के साथ आपका इंटरेस्ट बढ़ता चला जाएगा। सीरीज के अंत में आप भी मान जाएंगे कि यूं ही लोग इन वेब सीरीज के दिवाने नहीं हैं।
सेक्रेड गेम्स
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में काम किया है। सीरीज में नवाजुद्दीन ने गणेश गाइटोंडे का किरदार निभाया है। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड का रोल कुब्रा सैत ने किया है। नवाजुद्दीन और कुब्रा ने सीरीज में बेहद बोल्ड रोल किए हैं। दूसरी ओर सैफ अली खान एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं। पंकज त्रिपाठी इसमें गुरुजी के किरदार में हैं। सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं। रहस्य और रोमांच से भरपूर इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
पाताल लोक
‘पाताल लोक’ अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है। इसमें जयदीप अहलावत और नीरज काबी ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज में जयदीप का किरदार हाथीराम बेहद लोकप्रिय किरदार है। इस सीरीज में एक इंस्पेक्टर की कहानी है, जो एक जाने माने पत्रकार पर हुए हमले की जांच करता है। पाताल लोक में जयदीप की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है।
क्रिमनल जस्टिस
‘क्रिमनल जस्टिस’ डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज की गई है। ये सीरीज एक ब्रिटिश वेब सीरीज पर बनी है। सीरीज ने आते ही धूम मचा दी थी। इसमें आपको विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसकी कहानी एक नौजवान युवक के ईर्द-गिर्द घूमती है। युवक की एक गलती उसकी पूरी जिंदगी बदल देती है। मर्डर के इल्जाम में फंसा ये युवक बेकसूर है या हत्यारा सीरीज देखने के बाद आपको पता चलेगा।
दिल्ली क्राइम
‘दिल्ली क्राइम’ गैंगरेप पर बनी कहानी है। शेफाली शाह इसमें पुलिस अफसर के रोल में हैं। शेफाली ने इसमें बेहतरीन अभिनय किया है। उनके अलावा सीरीज में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल हैं। क्राइम पर बेस्ड ये सीरीज आपको झकझोर कर रख देगी। इस बेहतरीन सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
आश्रम