दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 23 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे डेट,3 बच्चों के हैं पिता

Deepak Pandey
4 Min Read

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क 27 साल की ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Elon Musk wealth: The $200 billion club loses last member as Elon Musk's wealth tumbles - The Economic Times

लॉस एंजिलिस पहुंचे एलान मस्क के प्राइवेट जेट से उनके साथ एक महिला को भी उतरते हुए देखा गया। हॉलीवुड लाइफ ने मस्क के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन उनके बीच बहुत प्यार है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं और साथ में काफी सारा वक्त बिता रहे हैं।

नताशा मस्क से 23 साल छोटी हैं। एलॉन मस्क तीन बार शादी कर चुके हैं और फिलहाल छह बच्चों के पिता हैं। नताशा पिछले कुछ समय से एलॉन मस्क को फॉलो कर रही थीं। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर अपनी पूर्व पत्नी सिंगर ग्रिम्स से अलग होने के बाद मस्क नताशा के साथ रिलेशनशिप में आ गए।Elon Musk's Hitler tweet highlights right-wing faux-populism

27 साल की ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस सिडनी में पली-बढ़ी और ड्रामा स्कूल में भाग लेने के लिए 2019 की उम्र में न्यूयॉर्क चली गई। ऑस्ट्रेलियन थिएटर फॉर यंग पीपल के साथ रोमियो और जूलियट में मुख्य भूमिका निभाने के बाद जब वह 14 साल की थीं, तब उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया था। युवा अभिनेत्री अब एक दशक से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। बैसेट ने पहले सिंगर की लाइफ जी. कोएन ब्रदर्स की फिल्म हेल, सीज़र में भी भूमिका निभाई है।

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और पायलट थे। वहीं, उनकी मां मई मस्क एक डायटीशियन थी। एलन अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। इनके भाई किम्बल मस्क आज एक बिजनेसमैन और पर्यावरणविद् हैं। वहीं इनकी बहन टोस्का मस्क एक फिल्‍म निर्माता और निर्देशक हैं। एलन जब 10 साल के थे, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया। जिसके बाद एलन अपने पिता के साथ रहने लगे और दक्षिण अफ्रीका में रहकर अपनी शुरुआती पढाई की।

Who Is Elon Musk New Australian Actress Girlfriend Natasha Bassett | Elon Musk को फिर हुआ प्यार, 23 साल छोटी गर्लफ्रैंड को कर डेट, जानिए कौन है Natasha Bassett | Patrika News

 

एलन को हायर एजुकेशन के लिए 1988 में कनाडाई पासपोर्ट मिल गया, जिसके बाद, उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका को छोड़ दिया और किंग्स्टन, ओंटारियो के क्वीन विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। एलन ने यहां से वर्ष 1992 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया में ट्रांसफर ले लिया। यहां उन्होंने 1997 में फिजिक्स और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की। फिर वे कैलिफोर्निया चले गए, जहां पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन दो दिनों के बाद ही उन्‍होंने स्कूल छोड़ दिया। एलन का मानना था कि इंटरनेट, फिजिक्स की तुलना में समाज को बदलने की क्षमता रखता है। इसके बाद, उन्‍होंने अमेरिका में ही अपने भाई के साथ मिलकर 1995 में Zip2 नामक कंपनी बना ली।

रॉकेट साइंस पढ़कर बनाया रॉकेट
एलन के पास अच्छा खासा पैसा भी था। इसलिए उन्‍होंने सोचा कि, क्‍यों ना स्पेस में हाथ आजमाया जाए। जिसके बाद वे 3 ICBM रॉकेट लेने के लिए 2003 में रूस गए, वहां पर उन्‍हें एक रॉकेट ही 8 मिलियन डॉलर में मिल रहा था। एलन ने सोचा कि इस भारी-भरकम रकम देने से अच्छा खुद से रॉकेट का निर्माण करना है। एलन मस्क वापस आये और रॉकेट साइंस पढ़ने लगे। एलन ने एक साल के अंदर ही खुद का रॉकेट तैयार कर लिया। जिसके बाद उन्‍होंने स्पेसएक्स कंपनी का निर्माण किया। हालांकि एलन का पहला रॉकेट फेल हो गया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *