गोपीचंद (Gopichand)
चियान विक्रम (Chiyaan Vikram)
तमिल फिल्म अभिनेता चियान विक्रम लंबे वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश में है। ‘आई’ और ‘अपरिचित’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके कॉलीवुड स्टार चियान विक्रम की गिनती क्लासिक एक्टर्स की लिस्ट में होती है। इन फिल्मों के जरिए वो हिंदी बेल्ट में भी मशहूर है। हालांकि चियान विक्रम ने साल 2015 में रिलीज हुई ‘आई’ के बाद दोबारा कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। जिससे उनका स्टारडम घटता जा रहा है। आने वाले दिनों में वो मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वम’ और ‘कोबरा’ जैसी फिल्मों में दिखेंगे। उम्मीद है उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर सकें।
विशाल (Vishal)
तमिल स्टार विशाल एक टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं। उनके रफ लुक्स के भी फैंस दीवाने हैं। बीती दफा साल 2018 में विशाल ने सुपरहिट फिल्म ‘इरुंबु थिराई’ दी थी। इसके बाद एक्टर की करीब 5-6 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकीं।
बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास (Bellamkonda Sai Srinivas)
तेलुगु फिल्म स्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास भी अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास ने अभी तक एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। अब वो हिंदी दर्शकों के बीच अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। वो तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छत्रपति’ का हिंदी रीमेक लेकर दर्शकों के बीच पहुंचेंगे।
कमल हासन (Kamal Haasan)
आपको हैरानी होगी, लेकिन सच यही है कि कमल हासन का स्टारडम भी अब काफी कम होता जा रहा है। कमल हासन ने साल 2013 में आई फिल्म ‘विश्वरूपम’ के बाद एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। इसके बाद उन्होंने ‘विश्वरूपम 2’ और ‘थोंगा वनम’ समेत कई फ्लॉप फिल्में दी। अब उनकी अपकमिंग फिल्मों ‘इंडियन 2′ और’ विक्रम’ से ही लोगों की उम्मीदें हैं।
Must Read: 16 साल की उम्र में कमल हासन ने किया था रेखा को जबरदस्ती किस, भड़क गई थी एक्ट्रेस
सूर्या शिवकुमार (Suriya Shivkumar)
तेलुगु फिल्म स्टार सूर्या शिवकुमार का नाम इस लिस्ट में देखकर आप जरूर हैरान होंगे। फिल्म स्टार की पिछली रिलीज फिल्में ‘जय भीम’ और ‘सोराराई पोट्टरू’ जबरदस्त हिट रही थी। इन फिल्मों को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया हालांकि ये फिल्में ओटीटी रिलीज थी। इससे पहले एक्टर सूर्या ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म’ पासंगा 2′ दी थी.. जो एक ब्लॉकबस्टर थी। इसके बाद एक्टर की 5 फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
अल्लू शिरिष (Allu Sirish)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरिष ने भी अभी तक एक बड़ी फिल्म नहीं दी है। अल्लू शिरिष को बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। जिसकी वजह से उन्हें भी इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक टिकने के लिए एक हिट फिल्म चाहिए।