काजोल की शादी से खुश नहीं थे पिता, कई सालों तक थी बातचीत बंद,जानिए कैसे हुई जिंदगी नॉर्मल

Deepak Pandey
3 Min Read

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए-पुराने कई रिश्ते टूट रहे हैं। लेकिन ऐसे में एक जोड़ी है जो सालों से एक दूसरे के साथ बने हुए हैं। अजय देवगन और काजोल की शादी को 23 साल पूरे हो गये हैं। दोनों इन सालों में एक दूसरे के साथी, दोस्त बने हुए हैं। एक्टर्स ने 24 फरवरी 1999 को सिर्फ अपने परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली थी। फरवरी में दोनों अपनी 23वीं सालगिरह मना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अजय और काजोल की शादी में भी आम जोड़े की तरह कई सारी दिक्कतें थीं। दोनों परिवार एक दूसरे को लेकर उतना सहज नहीं थे। कुछ को तो ये भी शक था कि ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली।Ajay Devgn: अजय देवगन ने किया हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स का खुलासा, आप भी करें अमल

अजय और काजोल की शादी से जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि इस शादी से एक्ट्रेस के पिता सोमू मुखर्जी खुश नहीं थे। उसकी वजह अजय नहीं बल्कि काजोल थीं। दरअसल, जब काजोल ने शादी की थी उस समय उनका फिल्मी करियर जोरों पर था। 8 साल इंडस्ट्री में काम कर चुकी थीं। कई शानदार हिट फिल्में दे चुकी थीं।Ajay Devgan wished Kajol, shared social media post and said – I am surprised Kajol is still with me | अजय देवगन ने काजोल को किया विश, सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर

ऐसे में उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी इतना जबरदस्त करियर छोड़ कर शादी के बंधन में बंध जाये। वहीं एक्ट्रेस सेटल होना चाहती थीं। बाप बेटी की बीच इस असहमति की वजह से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई है। रिपोर्ट तो ये भी है कि काजोल की शादी से पिता इतने नराज थे कि उन्होंने एक हफ्ते तक बेटी से बात तक नहीं की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि इनकी शादी बेडरूम से बाहर निकल कर शुरू हुई और वापस बेडरूम में खत्म हो गई। दरअसल, उस समय काजल की शादी की शादी का हल्ला चारों तरफ था। ऐसे में कपल ने मीडिया को झूठी जानकारी दे कर खुद घर में शादी कर ली। अजय ने इस बारे में बताया था कि वो बेडरूम से बाहर निकले, घर की छत पर गए, शादी की और वापस अपने बेडरूम में आ गए।Kajol-Ajay Devgn's Wedding Pics as They Celebrate Turning 22 Today

ये एक बेहद ही साधारण लेकिन पूरे रीतिरिवाज से हुई शादी थी जो आज तक बनी हुई है। शादी से पहले और बाद एक्टर्स ने कई फिल्मों में काम किया और आज भी एक्टिव हैं। साथ ही दोनों अपने बच्चों बेटी न्यासा और बेटे युग की परवरिश भी कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *