बिग बॉस में राखी का बड़ा खुलासा, अपने पति से मांगा तलाक, अभिनव से खुलेआम प्यार का इजहार

Ranjana Pandey
2 Min Read

राखी सावंत का दिल बिग बॉस में आए रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आ गया है।राखी सावंत ने अपने नए प्यार का इजहार सरेआम कर दिया है।

राखी सावंत ने कहा कि वह अभिनव शुक्ला से कहना चाहती है- I LOVE YOU। इसके बाद रुबीना का  मुंह खुला का खुला रह गया।

आपको  बता दें कि  बिग बॉस के घर में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई है एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बिग बॉस हाउस में राखी सावंत लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा करती नजर आ रही है।

अभिनव से प्यार का इजहार करने से पहले राखी ने पति रितेश को लेकर कई खुलासे किए । राखी ने कहा कि रितेश के लिए पहले भी दो बार शादी के लिए तैयार होकर दुल्हन बन चुकी हूं, लेकिन दो बार वो नहीं आया और तीसरी बार जब आया तो हमारी शादी हुई।

इसके आगे राखी सावंत ने बताया कि शादी के बाद जब मीडिया को हमारी शादी के बारें में पता चला तो वो फरार हो गया। शादी की रात ही वह मुझे अकेला छोड़कर वहां से चला गया।

 

राखी सावंत ने एक और बड़ा खुलासा किया। राखी की माने तो उसके पति ने उसके सामने ये शर्त रखी है कि यदि उसका चेहरा किसी के भी सामने आ गया तो वो राखी को तलाक दे देगा।

राखी सावंत ने बताया कि अब तक वह मुझे चार बार तलाक देने की धमकी दे चुका है। बीते डेढ़ साल से वह अपने पति रितेश से नहीं मिली है। वह उसकी वापसी का इंतजार कर रही हैं। लेकिन यदि वो नहीं आ रहा है तो मुझे तलाक दे दे।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *