दबंग खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेता है सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी इमोशनल फिल्म ‘तेरे नाम’ आज भी लोगों के दिलों में राज कर रही है। तेरे नाम फिल्म में सलमान की बालों की स्टाइल आज भी लोगों का दिल जीत रही है। इस फिल्म में कई स्टारों ने काम किया है।
इस एक्ट्रेस ने किया ‘तेरे नाम’ में भीखारन का किरदार
इस फिल्म में एक सीन दिखाया जाता जिसे आज भी लोग देखकर भावुक हो जाते हैं। जब पागल प्रेमी सलमान खान पागल खाने जा रहा था तब वह भीखारन उसे रोक रही थी। उस सीन को आज भी पसंद किया जाता है। फिल्म में भिखारन का किरदार निभाने वाली आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री बन चुकी है इसका किरदार राधिका चौधरी ने निभाया था।
राधिका दिखती है में बेहद खूबसूरत
राधिका चौधरी ने इस फिल्म में भले ही फटे पुराने कपड़े पहने हो लेकिन वह असल जिंदगी में काफी खूबसूरत है और काफी मॉडर्न है। राधिका चौधरी जानी-मानी एक्ट्रेस है। राधिका ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है तेरे नाम फिल्म में यह सीन काफी पसंद किया गया था।
इस फिल्म से किया था डेब्यू
राधिका चौधरी ने जिस फिल्म से डेब्यू किया थ वह फिल्म ‘खुशी’ थी। के साथ इस फिल्म में करीना कपूर और फरीद खान भी नजर आए थे। इसके बाद 12 फिल्में की फिर यह अचानक दूर हो गई
फिर इन्होंने निर्देशन मे किस्मत आजमाई 2010 में उन्होंने लास वेगास फिल्म फेस्टिवल में अपनी शार्ट फिल्म ऑरेंज ब्लॉसम के लिए सिल्वर ऐस अवार्ड जीता यहां फिल्मों से अचानक से दूर हो गए ।