बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक रही हैं। रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में अपनी रियलिस्टिक एक्टिंग और फिल्मों की पसंद के लिए जानी जाती हैं। ‘मर्दानी’ एक्ट्रेस रानी ने फिल्म इंडस्ट्री में 26 साल पूरे कर लिए हैं। 90 और 2000 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज भी अपनी फिल्मों से तहलका मचा देती हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में एक स्टूडेंट वाला किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था । वही ‘ब्लैक’ में एक अंधी लड़की के किरदार निभाकर रानी को रातों-रात कामयाबी हासिल कर ली। तो चलिए आज अदाकारा रानी मुखर्जी के फिल्मी करियर के बारे में और भी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं…
रानी मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत फिल्म ‘राजा की आयेगी बरात’ से की थी लेकिन इससे पहले वो एक और बांग्ला फिल्म में अभिनय कर चुकी थी… इसका नाम था ‘बियेर फूल’ ये रानी के पिता राम मुखर्जी की फिल्म थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था।
Must Read: रानी मुखर्जी के साथ फ़्लैट में Govinda को पत्नी ने पकड़ा था रंगेहाथ फिर जो हुआ सुनकर होगी हैरानी
आ गले लग जा फिल्म में एक्टिंग के लिए किया इंकार
वहीं साल 1994 में डायरेक्टर सलीम खान ने रानी मुखर्जी को ‘आ गले लग जा ‘फिल्म के लिए ऑफर दिया था। उस दौरान रानी के पिता की इच्छा नहीं थी कि इतनी छोटी सी उम्र में वह फिल्मों में काम करें। इस वजह से रानी को इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इस दौरान अभिनेत्री सिर्फ 16 साल की थी।
Must Read: ये 7 अभिनेत्रियां शादी के बाद काफी सालो तक माँ नहीं बनना चाहती थी -क्यों
बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि’ कुछ कुछ होता है ‘ फिल्में में करण जौहर की पहली पसंद रानी नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना थी । मिली जानकारी के अनुसार टीना के रोल के लिए ट्विंकल को अप्रोच किया गया था ,लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और अंत में ये रोल रानी के हाथ लगा।
‘गुलाम ‘ फिल्म में रानी मुखर्जी की शानदार आवाज को डब किया गया था। जबकि बहुत कम लोगो को पता होगा कि करण जौहर ‘कुछ कुछ होता है ‘ फिल्म में रानी की आवाज को करने के इच्छुक थे। यहां तक कि उन्होंने एक आर्टिस्ट को भी हायर कर रखा था, लेकिन बाद में रानी ने अपने डायलॉग पर काम काम किया और खुद की आवाज दी। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ने हॉलीवुड में काम तो नहीं किया लेकिन कई इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री Gambling, Gods and LSD से जुड़ी हुई है।
Must Read: रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को यश चोपड़ा ने कर दिया था कमरे में बंद, जानिए क्यों
5 बड़े बजट की फिल्मो को किया इंकार
खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी को 5 बड़े बजट की फिल्में पेश की गई थी ,लेकिन उन्होंने इसके लिए हामी नहीं भरी । वो फिल्में है ‘मोहब्बतें’, ‘लगान’, ‘मुन्नाभाई’ ,’भूल भुलैया’ और ‘हे बेबी’।
फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते है रानी मुखर्जी के परिवार के ज्यादातर लोग
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च, 1978 को कोलकाता में हुआ था। कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी रानी मुखर्जी को काफी कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करा दिया गया था क्योंकि उनके परिवार के ज्यादातर लोग फिल्म इंडस्ट्री से हैं। उनके पिता राम मुखर्जी एक पूर्व फिल्म निर्देशक हैं, जबकि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी एक पूर्व पार्श्व गायिका हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल रानी की कजिन बहन लगती हैं।
Must Read: रानी मुखर्जी का आलीशान घर ‘एंटीलिया’ को देता हैं टक्कर, देखें फोटो