इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे सलमान खान, खुद की जान लेने के मन में उठते थे ख्याल

Shilpi Soni
4 Min Read

अपनी फिल्मों में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अलग अंदाज के लिए तो जाने ही जाते हैं… साथ ही वह फिटनेस को लेेकर भी खूब मेहनत करते हैं, जिसका नतीजा है कि 56 की उम्र में भी वह बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। ऐसे में जाहिर है यह बात सभी को हैरान करेगी कि एक्टर गंभीर बीमारी से जूझ चुके है, जो एक वक्त पर उनके लिए जानलेवा साबित होने लगी थी।

एक वक्त ऐसा आया था जब सलमान खान को एक बेहद गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसे दुनिया की सबसे तकलीफदेह बीमारियों में से एक माना जाता है। इस बीमारी में मरीज की नसों में असहनीय दर्द होता है और मरीज सुइसाइड तक कर लेता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के दौरान अभिनेता सलमान खान ने बताया था कि उन्हें ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नामक एक खतरनाक न्यूरोलॉजीकल बीमारी है।

Must Read: न बीवी न बच्चे तो जानिए कौन बनेगा सलमान की 2300 करोड़ की संपत्ति का मालिक

इस जानलेवा बीमारी को सुसाइडल डिजीज के नाम से भी जाना जाता है। अभिनेता सलमान खान जब इस बीमारी का सामना कर रहे थे, तभी उनके मन में कई बार खुद को खत्म करने का विचार आया। इस बात को खुद सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकारा था हालांकि बॉलीवुड के इस दरिया दिल अभिनेता को इस बीमारी से मुक्ति मिल गई है। इन्होंने बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। यही वजह है फैंस भी अभिनेता की हिम्मत की दाद देते हैं।

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया

यह ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया  नामक बीमारी चेहरे की ट्राइजेमिनल नर्व में होती है। चेहरे पर कई प्रकार की नसें होती हैं,  ट्राइजेमिनल चेहरे की मुख्य नसों में से एक है। ट्राइजेमिनल न्यूरैल्जिया सीधे तौर पर उससे जुड़ी हुई तीन नर्व को प्रभावित करती है। इस बीमारी में चेहरे पर भयानक चुभन का अहसास होता है। इस बीमारी का पता लगाना आसान नहीं होता है, क्योंकि कभी-कभी इसके लक्षण कुछ हफ्तों या महीनों तक रहते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

Must Read: सिंगल नहीं हैं सलमान खान ! भाईजान ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स लेकर किया बड़ा खुलासा

सलमान की आने वाली फिल्में

अभिनेता सलमान खान का जिक्र करें तो वर्तमान समय अभिनेता के पास कई सारे फिल्मी प्रोजेक्ट है। जिनमें ‘टाइगर 3’ में वह कैटरीना के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी रोल अदा करते हुए दिखाई देगे। इतना ही नहीं, इसी फिल्म में शाहरुख़ खान भी कैमियो  करने वाले हैं। अन्य फिल्मी प्रोजेक्ट में सलमान के पास ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, बजरंगी भाईजान के सीक्वल में भी अभिनय करते दिखेंगे। वही फिल्म ‘पठान’ में सलमान कैमियो करते नजर आएंगे

Must Read: LOVE HOSTEL को लेकर सलमान ने की बॉबी की तारीफ, कहा उम्मीद है आगे और अच्छा करोगे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *