बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में आलिया को उनके दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिल रही है, साथ ही पूरी फिल्म को भी फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस फिल्म की घोषणा के वक्त से ही आलिया को टारगेट किया जा रहा था और उन्हें गंगूबाई के किरदार के लिए असामर्थ्य बताया गया था। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से आलिया ने सभी को गलता साबित किया। नतीजा ये है कि गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया परफॉर्मेंस को उनकी अभई तक के करियर के बेस्ट परफॉर्मेंसेज में से एक माना जा रहा है।
View this post on Instagram
फिल्म को मिल रहे बेशुमार प्यार को देखने के बाद आलिया भट्ट भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद को और फिल्म को मिलने वाले बेशुमार प्यार के लिए फैंस का शु्क्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सफेद आउटफिट के साथ सफेद फूल लिए नजर आ रही हैं।
वीडियो में आलिया को सफेद फूलों के साथ अलग अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है, साथ ही उन्होंने व्हाइट हार्ट दिखाते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है। बैकग्राउंड में उनकी फिल्म का पॉपुलर गाना मेरी जान भी सुना जा सकता है।
बता दें, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का गाना मेरी जान लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया है कि वो अभी तक यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, ‘मेरा दिल प्यार से भर गया है’ इसके साथ उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी भी ऐड किया है।