खूबसूरती के मामले में सुपरस्टार सूर्या की पत्नी देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर, जानिए कैसे हुआ दोनों में प्यार

Deepak Pandey
4 Min Read

टॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाते हैं सूर्या और ज्योतिका, दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। बात करें सूर्या की तो एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साउथ में कई हिट फिल्में दी हैं। ज्योतिका का भी फिल्मी करियर कुछ ऐसा ही रहा है। वह साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक रही हैं। वैसे तो ज्योतिका ने हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया।Ultimate Hotties: When South bombshells Nayanthara and Jyotika slayed the 'dark and sexy' black look with perfection | IWMBuzz

ज्योतिका की साउथ में पहली फिल्म थी वाली और उसके बाद दीनाकरन में नजर आईं। उनकी तीसरी फिल्म थी ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’, जिसमें उनके अपोजिट सूर्या नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सूर्या और ज्योतिका पहली बार मिले थे।Suriya's insanely romantic message for Jyotika on their 15th wedding anniversary SCREAMS 'couple goals'; goes viral in no time दोनों इंडस्ट्री में काफी नए थे और अपने काम को लेकर काफी मेहनत कर रहे थे। हालांकि, फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। वहीं साथ काम करते हुए दोनों स्टार्स के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। आइए जानते हैं दोनों सेलेब्स की लव स्टोरी के बारे मेंJyotika interview: Kollywood star on Ponmagal Vandhal and her new and exciting phase as an actor

ज्योतिका हिंदी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन जब उन्होंने साउथ की फिल्मों की तरफ रुख किया तो उन्हें काफी परेशानी हुई। दरअसल, उस वक्त एक्ट्रेस को तमिल भाषा बिल्कुल नहीं आती थी। ज्योतिका इसके लिए काफी मेहनत कर रही थी, ताकि इंडस्ट्री में वह अपना नाम बना सकें। तमिल ना जानने के बावजूद भी ज्योतिका की डायलॉग डिलीवरी कमाल की थी। काम के प्रति डेडिकेशन और डायलॉग डिलीवरी को देखने के बाद सूर्या काफी सरप्राइज हुए। यही नहीं ज्योतिका का स्वभाव और एक्टिंग के प्रति ईमानदारी देख सूर्या काफी इंप्रेस हुए थे। यही नहीं ज्योतिका बहुत कम समय में इंडस्ट्री में नाम कमा लिया था, जबकि सूर्या अभी भी इंडस्ट्री में हिट फिल्म देने की कोशिश कर रहे थे।Suriya & Jyotika love story

फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में काम करने के बाद सूर्या और ज्योतिका अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए थे। इसके बाद एक दिन जब ज्योतिका अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब उन्होंने सूर्या को वहां देखा। ज्योतिका ने अपने असिस्टेंट से उन्हें बुलाने के लिए कहा। यह ज्योतिका और सूर्या की दूसरी मुलाकात थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ दिनों में दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे।Jyotika - Twitter Search / Twitter

इसके बाद सूर्या हर पार्टी में ज्योतिका को इनवाइट करते थे। जब सूर्या की फिल्म नंदा रिलीज हुई तो उसके प्रीमियर में ज्योतिका भी पहुंची। इस फिल्म में सूर्या की एक्टिंग को देखने के बाद ज्योतिका काफी इंप्रेस हुई थी। उन्होंने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘काखा काखा’ में डायरेक्टर को सूर्या को कास्ट करने का सुझाव दिया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *