करण जौहर के अपकमिंग फिल्म ‘बेधड़क’ से शनाया कपूर , लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद लोग इन तीनों डेब्यूटांट एक्टर्स के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
1. कौन हैं गुरफतेह पीरजादा?
गुरफतेह पीरजादा इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में नजर आ चुके हैं. पीरजादा फिल्म ‘बेधड़क’ में अंगद के किरदार में नजर आने वाले हैं. गुरफतेह, जाने-माने साउथ एक्टर मेहरीन पीरजादा के भाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आ सकते हैं.
2. कौन हैं लक्ष्य लालवानी?
लक्ष्य लालवानी फिल्म में करण नाम के रोल में दिखाई देंगे. लक्ष्य ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में एमटीवी के शो ‘वॉरियर हाई’ से शुरुआत की थी. इसके अलावा लो कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं.
3. कौन हैं शनाया कपूर?
अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म बेधड़क में निमरित का किरदार निभाती नजर आएंगी. शनाया कपूर ने फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.
4. करण जौहर कर रहे लॉन्च
करण जौहर ने शनाया कपूर को लॉन्च करने का ऐलान पहले ही कर दिया था. वहीं, फिल्म ‘बेधड़क’ के पोस्टर रिलीज के साथ ही गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी का नाम भी फाइनल हो गया
5. एक और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’?
वहीं, दो एक्टर्स और एक एक्ट्रेस को पोस्टर में देखकर कई लोग ये पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या ये फिल्म एक और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’? होने वाली है? हालांकि, अभी तक फिल्म की कहानी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.