अगर किसी को स्पिन के जादूगर का दर्जा दिया जाएगा तो जाहिर है वह शेन वॉर्न ही होंगे. शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन फिर भी इन से जुड़ी यादें सामने निकल कर आ रही हैं. जब से शेन वार्न का निधन हुआ है. तब से ही हर कोई इनकी निजी जिंदगी के बारे में हर बात बारीकी से जान लेने को बेताब हो रहा है.
आज के इस पोस्ट में हम आपको शेन वार्न की संपत्ति के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर शेन वार्न कितनी संपत्ति के मालिक थे आपको बता दें 4 मार्च 2022 को शेन वार्न का आकस्मिक निधन हो गया था और इसके निधन की पुष्टि खुद उनके मैनेजर ने की है. लेकिन उनके चाहने वाले इनसे जुड़े काफी सवाल पूछ रहे हैं और उन्हीं में से एक सवाल इनकी संपत्ति को लेकर भी है.
यह बात तो हम सभी जानते ही हैं भले ही शेन वार्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और सभी फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इसके बावजूद भी वह एडवर्टाइजमेंट से तगड़ी कमाई करते थे शेन वार्न के पास जितना रुतबा था उससे कहीं ज्यादा शेन वॉर्न संपत्ति के मालिक थे इनकी शान और शौहरत वाली जिंदगी किसी से छिपी नहीं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेन वार्न के पास कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर थी. इंडियन करेंसी में देखें तो वे 381.86 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. इतना ही नहीं इस महान स्पिनर की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे वाले क्रिकेटर की लिस्ट में भी होती थी. करोड़ों की संपत्ति के साथ-साथ शेन वॉर्न को महंगी महंगी गाड़ियों में भी चलने का शौक था और इनके कार कलेक्शन में महंगी महंगी गाड़ियां शामिल थी.
बताया जाता है कि शेन वार्न ने एक बार बताया था कि उनके कार कलेक्शन में एफ टाइप जैसी लगभग 20 जैगुआर गाड़ियां शामिल है. जो हर किसी की ड्रीम कार होती है. इसके अलावा शेन वार्न के कार कलेक्शन में बुगाटी वेरॉन, दो ब्लैक कलर की बीएमडब्ल्यू, और एक रेंज रोवर जैसी गाड़ियां शामिल है. इसके साथ ही इनके पास होल्डन वी के Commodore जैसी बेशकीमती एवं ख़ूबसूरत गाड़ियां मौजूद है.