बांम्बे हाईकोर्ट ने आज यानि मंगलवार को कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज को भी हरी झंडी दिखा दी है। बता दे की बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज मंगलवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी हैं। फिल्म अब अपनी निर्धारित तारीख 11 मार्च को रिलीज हो सकती है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी
बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी निर्मम हत्याओं के बारे में है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे सितारों ने काम किया है। यह मूवी 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पिछले काफी समय से खूब चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जम्मू में रखी गई थी। इसके बाद दर्शकों के इमोश्नल रिएक्शन सामने आए। तब फैंस ने फिल्म निर्देशक को कहा था कि उन्हें इस फिल्म का कपिल शर्मा शो में भी प्रमोशन करना चाहिए ताकि ये और लोगों तक पहुंचे।
कपिल शर्मा को किया जा रहा है ट्रोल
ऐसे में फैंस के ट्वीट के बाद विवेक अग्निहोत्री ने उनको जवाब दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। विवेक ने आगे लिखते हुए कहा ‘मैं भी उनका फैन हूं लेकिन फैक्ट ये है कि उन्होंने हमें अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया गया है.. क्योंकि हमारी फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार नहीं है। बॉलीवुड में नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों को कोई नहीं पूछता है। विवेक के इन आरोपों के बाद कई यूजर्स ने कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।’
दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर विवेक को टैग करते हुए पूछा था, ‘विवेक सर, इस फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की जरूरत है। आपने सबका सहयोग किया है… प्लीज इस फिल्म को भी प्रमोट करें। हम सब मिथुन दा, अनुपम खेर को एक साथ देखना चाहते हैं। धन्यवाद!’
इस ट्वीट पर विवेक ने जबाव देते हुए लिखा, ‘मैं ये फैसला नहीं ले सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाना चाहिए। ये पूरी तरह से कपिल शर्मा और उनके मेकर्स पर डिपेंड करता है। जहां तक बॉलीवुड की बात है तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था- वो राजा हम रंक।’