साउथ के स्टार Yash की केजीएफ चैप्टर-2 जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी बज रहा है और अब फिल्म के पहले पार्ट में विलेन रहे गरुड़ा सबको याद आ रहे हैं. गरुड़ा यानी कि रामचंद्र राजू ने साल 2018 में केजीएफ चैप्टर-2 से ही अपने करियर की शुरुआत की. पहली ही फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल ऐसे दमदार तरीके से निभाया कि लोग कायल हो गए.
आपको जानकर हैरानी होगी कि राम चंद्र एक्टिंग की दुनिया में एंट्री लेने से पहले बतौर बॉडीगार्ड काम कर करते थे. राम चंद्र अपनी पहली फिल्म के हीरो यानी कि यश के बॉडीगार्ड थे. फिल्म में राम चंद्र की परफॉर्मेंस देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह उनकी पहली फिल्म है और उनका फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है.
राम चंद्र राजू ने कभी सपने भी नहीं सोचा होगा कि वो एक्टर बनेंगे लेकिन असलियत कभी-कभी सपने से हसीन होती है. फिल्मों में आना भी उनके लिए एक इत्तेफाक ही थी. दरअसल केजीएफ के राइटर स्क्रिप्ट डिस्कस करने के लिए यश के पास पहुंचे थे. यहां उन्होंने राम चंद्र को देखा और उन्हें देखते ही गरुड़ा के किरदार में फिट कर दिया. राइटर ने राम चंद्र को एक बार ऑडिशन देने को कहा और फिर उनका रोल पक्का हो गया.
केजीएफ ने पाया था यह मुकाम
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1, साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी.ऐसा करने वाली यह पहली कन्नड़ फिल्म थी. इसी के साथ केजीएफ 1, चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म भी बनी थी. इतना ही नहीं केजीएफ, पाकिस्तान मे रिलीज होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी. इस फिल्म के चैप्टर 2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है.