सीरियल किसर के नाम से जाने वाले मशहूर एक्टर इमरान हाशमी का नाम आज बॉलीवुड में हर कोई जानता है। इमरान हाशमी का नाम इन दिनों सनी लियोनी के साथ जोड़ा जा रहा है। सनी अपनी हॉटनेस के चलते आये दिन सुर्ख़िया बटोरते रहते हैं। सनी की खूबसूरती के आगे हर कोई अपने घुटने टेक देता है। इमरान हाशमी पर इन दिनों संकट के बादल छाए हुए हैं। इन दोनों से जुड़ी एक खबर ने इमरान को इतना परेशान कर दिया था कि एक्टर को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी।
बीते कुछ समय पहले एक खबर ने खूब आतंक मचाया था। ये खबर थी इमरान और सनी के बेटे की। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक छात्र ने दावा किया कि उसके माता-पिता सनी लियोनी और इमरान हाशमी है।
इमरान हाशमी और सनी लियोनी को लेकर एक खबर ने कुछ साल पहले काफी तूल पकड़ा था और ये खबर थी इमरान और सनी के बेटे की। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक छात्र ने दावा किया कि वो उसके माता-पिता सनी लियोनी और इमरान हाशमी है। मुजफ्फरपुर के ‘बीआरए बिहार विश्वविद्याल’ में बीए पार्ट टू के लिए परीक्षा फॉर्म भरते वक्त उस स्टूडेंट ने पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी लिखा और मां के नाम की जगह पर सनी लियोन भरा। वहीं एड्रेस के सामने चतुर्भुज स्थान लिखा है जो कि मुज्जफरपुर का रेड लाईट एरिया है।
सोशल मीडिया पर इस फॉर्म के वायरल होने की जानकारी मिली तो बिहार विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया था। इसके बाद मामले की जांच की गई, जिसमें पता लगा कि यह फॉर्म मीनापुर के धनराज डिग्री कॉलेज का है। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने मजाक में ऐसा किया होगा। हालांकि, कयास ये भी लगाए गए कि ये फॉर्म फर्जी भी हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला साल 2020 का है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला साल 2020 का है। ट्विटर पर यह खबर तेजी से फैली। इस छात्र की शरारत ने पूरा इंटरनेट हिला कर रख दिया था। इस बात की खबर जब खुद एक्टर और एक्ट्रेस को लगी तब खुद इमरान हाशमी ने इस खबर को को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि मै कसम खा कर कहता हूं कि ‘यह मेरा नहीं है।’
.@emraanhashmi and @SunnyLeone are residents of this north Bihar town and though not married to each other, have a 20-year-old son studying in a college near Muzaffarpur.
Read the full story here:https://t.co/bQdfQjUyT3
— Outlook Magazine (@Outlookindia) December 9, 2020
एक्टर के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर लोग ठहाके लगाने से नहीं रुके। जब सनी लियोनी को इस खबर के बारे में पता चला तो एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होनें ट्वीट किया कि यह बच्चा शानदार है। बड़े सपने की ओर…
एक्ट्रेस @SunnyLeone को engineering में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है।
BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। pic.twitter.com/yov5yXuJw7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 11, 2020
वहीं वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो इमरान पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। इसमें उन्हें विलेन की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।