टैटू बनवाना आजकल फैशन का एक हिस्सा बन चुका है. बड़ी संख्या में लोग अपने शरीर पर टैटू गुदवाते हैं. पर्मनेंट टैटू बहुत सोच समझ कर बनवाना चाहिए क्योंकि अगर आपने एक बार टैटू बनवा लिया तो इसे हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसे हटाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. टैटू खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने में लोगों की मदद करता है. आजकल कई लड़कियां भी अपने शरीर पर टैटू गुदवाने से पीछे नहीं हटतीं. आम लड़कियां तो आम लड़कियां बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी टैटू बनवाने में पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर भी आजकल टैटू का खुमार छाया हुआ है.
सुष्मिता, दीपिका, मलाइका समेत ऐसी कई आभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने शरीर के किसी न किसी भाग पर कोई न कोई टैटू बनवाया हुआ है. इस कड़ी में अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है. वह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि सलमान की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस है। जी हां, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह टैटू बनवाते हुए दिखाई दे रही हैं.
बता दें, यह पहली बार है जब जैकलीन ने अपनी बॉडी पर कोई टैटू बनवाया है. जैकलीन ने खुद एक व्लॉग शेयर किया जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने अपर वेस्ट पर टैटू बनवाया है.
हाल ही में जैकलीन ने अपने यू -ट्यूब चैनल पर अपने बर्थडे से जुड़ा तीसरा व्लॉग शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें अपने दोस्तों के साथ बहुत मस्ती करते हुए देखा गया. वीडियो का एक टीज़र उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है कि उन्होंने अपना सबसे पहला टैटू बनवा लिया है.
बता दें कि जैकलीन ने फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म ‘किक’ से मिली। अब जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव में नजर आने वाली है। बता दे की जैकलिन आखरी बार फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ नजर आई थी।
View this post on Instagram