Aditya Narayan ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली झलक

Ranjana Pandey
2 Min Read

मशहूर होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आदित्य नारायण हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने एक बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद से होस्ट आदित्य नारायण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है और वो अपनी बेटी को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं। बता दें कि, बीते दिन आदित्य नारायण ने बताया कि, उन्होंने अपनी बेटी का नाम त्विशा रखा है।

लेकिन अब तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाई थी। हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमे वो अपनी बेटी त्विशा की झलक फैंस के साथ शेयर की है।

अगर हम बात करें आदित्य नारायण द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर की तो इसमे वो अपनी बेटी को संभालते दिखाई दे रहे हैं। अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने बताया कि वो अगले कुछ सप्ताह अपनी नन्ही सी जान के साथ बिताना चाहते हैं।

ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया से भी ब्रेक लेने का फैसला किया है। आदित्य नारायण ने लिखा कि, वो डिजिटल दुनिया से विदा ले रहे हैं। जल्द ही मिलेंगे। आदित्य नारायण की इस तस्वीर पर टीवी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार में कमेंट कर प्यार बरसाया है।

24 फरवरी को आदित्य और श्वेता की जिन्दगी में नन्ही परी ने कदम रखा। आदित्य ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद से ही लोग उनकी बेटी की पहली झलक पाने को तरस रहे थे और उनकी लाडली का नाम भी जानना चाहते थे। इसके बाद आदित्य ने बेटी के नाम का खुलासा किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *