अगले हफ्ते पूरा देश होली का त्योहार सेलिब्रेट करेगा और इस त्योहार के जश्न के लिए काफी जोरों पर तैयारियां कर रहे हैं। जोश और उमंग से भरे इस त्योहार को बॉलीवुड फिल्मों में प्रमुखता से दिखाया गया है। सिल्वर स्क्रीन पर होली का यह त्योहार कई बार फिल्मों की कहानियों में रंग भरने का काम करता है। इसे ज्यादातर फिल्मों में गानों के जरिए दिखाया जाता रहा है। फिल्मों में होली स्टोरी के कैनवास को और भी रंगीन बना देती है। आज हमने ऐसी ही 10 फिल्मों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें होली को फिल्म में महत्वपूर्ण रूप से दिखाया गया है।
गोलियों की रासलीला (राम-लीला )
‘गोलियों की रासलीला’ के राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) को फिल्म में होली का त्योहार अपने प्यार में रंग भरने का मौका देता है। फिल्म की लीड जोड़ी, जब एक-दूसरे पर रंग बिखेरती है तो फिल्म में अलग ही रोमांच और रोमांस देखने को मिलता है।
टॉयलेट: एक प्रेम कथा
देश के एक गंभीर मुद्दे को दिखाती इस फिल्म में अक्षय और भूमि को लठ मार होली खेलते दिखाया गया है। इसका गाना “गोरी तू लठ मार” मथुरा में होने वाली लठ मार होल की प्रथा को दिखाता है।
बद्री की दुल्हनिया
इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट को होली खेलते हुए दिखाया गया है। वरुण-आलिया जितने प्यार भरे अंदाज से एक दूसरे को रंग लगाते हैं वो लोगों को थिरकने और अपने प्रियजनों को रंग लगाने के लिए मजबूर करता है।
ये जवानी है दीवानी
इस फिल्म में होली का यह त्योहार नैना का मस्ती भरा रंग सबके सामने लेकर आता है। रणबीर कपूर फिल्म में दीपिका का यह अंदाज देखकर चौंक जाते हैं और खूब मस्ती करते दिखते हैं। ‘बलम पिचकारी’ होली पर खूब बजाया जाता है।
बागबान
बागबान का ‘होली खेले रघुवीरा’ इस फिल्म के सबसे प्यार भरे पलों में से एक है, जिसमें राज मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन और पूजा मल्होत्रा (हेमा मालिनी) अपने परिवार के साथ होली खेलते नजर आते हैं। बिग बी और हेमा की जोड़ी ने इस गाने में खूब रंग भरे।
मोहब्बतें
होली का त्योहार लोगों को अपने बीच के सारे मतभेदों को भूलने पर मजबूर कर देता है और ऐसा ही कुछ फिल्म ‘मोहब्बतें’ में दिखाया गया। फिल्म में बिग बी शाहरुख खान को गुरुकुल के लड़कों के लिए स्कूल के बाहर होली खेलने की इजाजत दे देते हैं और वह सभी खूब मस्ती करते हैं।
सिलसिला
इस फिल्म ने हमें होली का अबतक का सबसे आइकॉनिक गाना ‘रंग बरसे’ दिया। इस रोमांटिक फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की असल प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली थी। साथ ही इसका होली गाना काफी मशहूर हुआ था। इस गाने के दौरान अमिताभ कई बार रेखा को रंग लगाते हैं जबकि वो संजीव कुमार की पत्नी होती हैं और जया भी फिल्म में बिग बी की पत्नी बनी होती हैं।
डर
शाहरुख खान, जूही चावला और सनी दओल की इस फिल्म को शाहरुख खान के डायलॉग ‘क..क..क..किरन’ से याद किया जाता है। इसमें शाहरुख ने प्यार की सारी हदें पार की हैं, जिसमें इसका होली का गाना ‘अंग से अंग लगाना’ उसके प्यार को अलग रंग देने का काम करता है।
शोले
70 के दशक की फिल्म शोले को कौन नहीं जानता, इस फिल्म का हर किरदार आजतक लोगों के जेहन में अपनी के अलग जगह रखता है। होली का गाना ‘होली के दिन’ में धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे के साथ खूब फ्लर्ट करते दिखते हैं।