पंजाब में चुनावी नतीजे आने के बाद से ही जहां एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू चर्चा में थे, वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’की जज अर्चना पूरन सिंह को लेकर भी मीम्स बनना शुरू हो गए थे. कहा जा रहा था कि चुनाव हारने के बाद सिद्धू फिर कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे और अर्चना को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. इस पर अब अर्चना पूरन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘शो से हटने को तैयार हूं’
अर्चना पूरन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने मौजूदा हालात और उन पर बन रहे मीम्स को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. अर्चना का कहना है कि उन्हें बहुत अजीब लगता है जब नवजोत सिंह सि्दधू के साथ कुछ नया होता है तो उसे लेकर उनके नाम पर मीम्स बनने लगते हैं.उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों को लगता है कि मेरे पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे ऐसे मीम्स बनाते हैं. वैसे मुझे ऐसे मीम्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. फिर भी अगर नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने का फैसला लेते हैं तो मैं शो से हटने के लिए तैयार हूं.’
‘हमेशा नहीं बैठूंगी इस कुर्सी पर’
अर्चना ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति ने शो छोड़कर राजनीति में जाने का विचार किया, उसे अभी भी शो से जोड़कर देखा जाता है. मैं राजनीति में कभी नहीं रही हूं. शो में मेरा एक खास रोल है, जिसे मैं अच्छे से निभा रही हूं.उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की कुर्सी पर मैं हमेशा नहीं बैठूंगी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ऐसा व्यवाहर करते हैं कि मेरे पास सिर्फ यही काम है और कोई दूसरा जॉब नहीं है.
अगर सिद्धू शो में वापस आने का फैसला करते हैं, चैनल या फिर प्रोड्यूसर सिद्धू को वापस लाना चाहते हैं तो मैं शो छोड़ने के लिए तैयार हूं. मैं फिर अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगी.’