शिवांगी जोशी और मोहसिन खान (Shivangi Joshi -Mohsin Khan)

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि कुछ समय बाद ही शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक दूसरे से अलग हो गए। ब्रेकअप होने के बाद भी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के फैंस इन दोनों को साथ देखना चाहते हैं। फैंस को लगता है कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं।
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी (Ankit Gupta- Priyanka Chahar Choudhary)
रश्मि देसाई और उमर रियाज (Rashami Desai – Umar Riaz)
‘बिग बॉस 15’ के घर में रश्मि देसाई और उमर रियाज की नजदीकियों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद रश्मि देसाई और उमर रियाज ने दावा किया था कि वो दोनों केवल दोस्त हैं। इस बयान ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। फैंस सच में रश्मि देसाई और उमर रियाज को एक साथ देखना चाहते हैं। यही वजह है जो अक्सर सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई और उमर रियाज की तस्वीरें छाईं रहती हैं।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna- Rupali Ganguly)
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर (Harshad Chopda – Pranali Rathore)

प्रतीक सेहजपाल और अकासा सिंह (Pratik Sehajpal- Akasa Singh)
अबार काजी और सरगुन कौर लूथरा (Abrar Qazi- Sargun Kaur Luthra)
