बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान आज अपना 57वां जन्मदिन माना रहे हैं। ऐसे में एक्टर को देश के हर कौने से जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं। फिल्मी सितारें भी अपने-अपने अंदाज में एक्टर को विश कर रहे हैं। आमिर खान उन सितारों में से एक हैं जो अपनी फिल्मी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रहे हो।
रीना दत्ता और किरण राव से सालों की शादी कर इन दिनों आमिर खान सिंगल हैं और अपनी लाइफ में काफी खुश भी है। हालांकि एक्टर दूसरे तलाक के बाद अपनी तीसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।
बता दें आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने अपनी 15 साल पुरानी शादी को खत्म कर तलाक लिया। आमिर और किरण की खूबसूरत जोड़ी के अलग होने की खबर हर किसी को हैरान कर गई है। किरण राव से पहले उन्होंने रीना दत्ता के साथ 16 साल पूरानी शादी को खत्म किया था। किरण और रीना के अलावा भी आमिर की जिंदगी में कई महिलाएं रही हैं। डालिए नज़र आमिर के लव अफेयर्स पर।
रीना दत्ता
जेसिका हाइन्स
आमिर खान की पर्सनालिटी शुरुआत से ही हर किसी को अपना दीवाना बना लेती थी। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक ब्रिटिश पत्रकार आमिर के प्यार में पड़ गई थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान आमिर की मुलाकात ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स से हुई थी। दोनों एक साथ लिव-इन में रहने लगे थे। कहा तो ये भी जाता है, कि आमिर और जेसिका का एक प्यारा बच्चा भी है जिसका नाम जान है। हालांकि दोनों के बीच विवाद शुरू होने लगा था जिसके बाद जेसिका वापस लंदन चली गई।
प्रीति जिंटा
आमिर खान का नाम बॉलिवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ भी जुड़ा था। साल 2002 में जब आमिर और रीना दत्ता का तलाक हुआ था। उस वक्त प्रीति जिंटा पर खूब उंगलियां उठी थी। कहा तो ये भी जाने लगा था कि प्रीति और आमिर ने सीक्रेट शादी कर ली है। हालांकि एक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि आमिर सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है।
पूजा भट्ट
साल 1991 में ‘दिल है कि मानता नहीं’ में आमिर ने पूजा भट्ट के साथ काम किया था। यही वो वक्त था जब दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी थी। खबरें थी कि पूजा आमिर को काफी पसंद करने लगी थी लेकिन जल्द ही इन खबरों पर विराम लग गया था।
किरण राव
दो बार प्यार में पड़ने के बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई। दोनों की मुलाकात ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस दौरान आमिर शादीशुदा थे लेकिन किरण पर उनका दिल आ गया था। साल 2005 में आमिर ने किरण से शादी की थी। साल 2011 में आमिर और किरण राव के घर सरोगेसी के जरिए एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम आजाद है, लेकिन अब आमिर ने अपनी ये शादी भी तोड़ दी है।