फिल्मी दुनिया काफी अजीब है।जहां लोग नए रिश्तों की तलाश में पुराने रिश्तों को भूलने लगते हैं। ये एक कड़वा सच ही है कि मायानगरी में सचमुच रिश्ते माया ही हैं।
यहां कई सितारें ऐसे हैं जिनके पास काफी पैसा है लेकिन माता-पिता का प्यार नहीं। खुद के ऐशो आराम के लिए ये सितारे मां-बाप को भूल चुके हैं।
1- रणबीर कपूर
रणबीर कपूर कई सालों से अपने परिवार से अलग एक आलीशान घर में रहते हैं। उनके घर पर उनके सिवा कोई नहीं रहता। ऐसा माना जाता है कि पिता ऋषि कपूर के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे नहीं थे।
2-आलिया भट्ट
रणबीर के नक्शे कदम पर उनकी प्रेमिका आलिया भट्ट भी हैं. जो अपने पिता औऱ मां से अलग रहती हैं।
3-वरुण धवन
वरुण धवन भी शादी के बाद अपने पेरेंट्स का घर छोड़ अलग अपने घर में रह रहे हैं। इनके नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई ।
4-सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने मुंबई में मेहनत से मुकाम पाया है। लेकिन कामयाबी के बाद भी पैरेंट्स उनके साथ नहीं रहते ।
5-कटरीना कैफ
कटरीना कैफ मूलत: लंदन की रहने वाली है। लेकिन वो मुंबई में स्टारडम पाने के बाद बस गईं हैं। यहां वो अपनी छोटी बहन के साथ रहतीं हैं।