भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स और उनके बच्चे, जानिए कौन क्या करता है ?

Deepak Pandey
5 Min Read

भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट को एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटर दिये हैं. सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक और कपिल देव से लेकर अनिल कुंबले तक. ये भारत के वो चैंपियन प्लेयर्स हैं जिनका वर्ल्ड क्रिकेट में नाम ही काफ़ी है. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जबकि सचिन दुनिया का हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. कपिल देव क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं तो अनिल कुंबले भारत के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ कहलाते हैं. इन क्रिकेटरों ने अपनी उपलब्धियों से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है. लेकिन अब इनकी दूसरी पीढ़ी भी सफ़लता की ऐसी ही दास्तान लिखने जा रही है.

आज हम भारत के 11 ऐसे फ़ेमस क्रिकेटरों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके बच्चे पिता की तरह ही बेहद टेलेंटेड हैं. इनमें से कुछ क्रिकेटर तो कुछ अलग-अलग फ़ील्ड में अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रहे हैं.

1- सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. उनका 1 बेटा है जिनका नाम रोहन गावस्कर है. रोहन भारत के लिए 11 वनडे मैच खेल चुके हैं. संन्यास के बाद वो अब कमेंटेटर बन गये हैं.Rohan Gavaskar Sunil Gavaskar Son - Age, Wife, Career, Commentary

2- बिशन सिंह बेदी
70 के दशक में भारत के नंबर 1 स्पिन गेंदबाज़ रहे बिशन सिंह बेदी के 4 बच्चे हैं, नेहा बेदी, अंगद बेदी, गवसिंदर बेदी और गिली बेदी. इनमें से अंगद और गवसिंदर बॉलीवुड एक्टर हैं. एक्टर अंगद बेदी ने नेहा धूपिया से शादी की है.Meet Mehr Dhupia Bedi, Neha Dhupia's and Angad Bedi's daughter, grandad Bishan  Singh Bedi shares first photo

3- कपिल देव
भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव की 1 बेटी हैं. जिनका नाम अमिया देव है. 27 साल की अमिया पेशे से बॉलीवुड में अस्सिटेंट डायरेक्टर हैं. वो अपने पिता की ज़िंदगी पर बनीं फ़िल्म ’83’ में कबीर ख़ान की अस्सिटेंट थीं.कपिल देव की बेटी अमिया की बॉलीवुड में होने जा रही धमाकेदार एंट्री, रणवीर  सिंह होंगे फिल्म के हीरो - Entertainment News: Amar Ujala

4- मोहिंदर अमरनाथ
भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ की 1 बेटी हैं. जिनका नाम सिमरन अमरनाथ है. सिमरन की शादी हो चुकी है.Of cricket legends, bonhomie and good times at Surinder Amarnath's son's  reception - Times of India

5- मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 2 बेटे हैं. बड़े बेटे का मोहम्मद असदुद्दीन है, जो क्रिकेटर हैं. असद ने सानिया मिर्ज़ा की बहन अमन मिर्ज़ा से शादी की है. जबकि छोटे बेटे मोहहमद अयासुद्दीन का साल 2011 में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था.Mohammad Azharuddin's son to marry Sania Mirza's sister

6- नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू की 1 बेटी है, जिसका नाम राबिया सिद्धू है. 27 वर्षीय राबिया पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. राबिया पिछले 6 सालों से फ़ैशन इंडस्ट्री में हैं.Meet Rabia Sidhu, the glamorous daughter of former cricketer and politician  Navjot Singh Sidhu

7- सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 1 बेटी और 1 बेटा हैं. बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है, वो पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. जबकि बेटा अर्जुन तेंदुलकर पिता की तरह की क्रिकेटर हैं. अर्जुन साल 2022 में मुंबई की रणजी टीम में सेलेक्ट हुये हैं.Sara Tendulkar and Arjun Tendulkar

8- अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ अनिल कुंबले के तीन बच्चे हैं, 2 बेटियां और 1 बेटा. जिनके नाम मयस कुंबले, आरुणि कुंबले और स्वस्ति कुंबले हैं. तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैंindian cricketers and their kids

9- सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली है. 21 साल की सना अपनी मां डोना गांगुली की तरह ही ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं. सना अभी ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है.Sana Ganguly Sourav Ganguly Daughter: Age, Boyfriend, Instagram

10- राहुल द्रविड़

वर्ल्ड क्रिकेट में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के 2 बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम समित द्रविड़ है. 16 वर्षीय समित पिछले 4 सालों से स्कूल और क्लब क्रिकेट में तहलका मचा रहा है. जबकि छोटे बेटे का नाम अन्वय द्रविड़ है.Rahul Dravid with his sons

11- अजय जडेजा

90 के दशक में भारत के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों में शुमार अजय जडेजा के 2 बच्चे हैं. बेटे का नाम एमन जडेजा, जबकि बेटी का नाम अमीरा जडेजा है. अजय का बेटा एमन जडेजा पढ़ाई के साथ ही ‘स्कूल और क्लब’ क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है.Ajay Jadeja turns 51: A look at some fun and candid photos from his family  album

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *