शादी के 10 साल बाद गुरमीत-देबीना के घर में आने वाला है मेहमान, जानिए कैसे ध्यान रख रहे मिस्टर हबी ?

Deepak Pandey
4 Min Read

शादी के दस साल बाद गुरमीत चौधरी और उनकी पत्‍नी देबीना बनर्जी पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। इन दिनों दोनों इस खूबसूरत सफर को एंजॉय कर रहे हैं और अपने आने वाले बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रेगनेंट वाइफ देबीना का उनके पति उनका खूब ख्‍याल रख रहे हैं। देबीना ने खुद इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के दिखाया कि किस तरह गुरमीत उनकी केयर कर रहे हैं और इस प्‍यारे-से सफर को और ज्‍यादा खूबसूरत बनाने में लगे हुए हैं।Choudhary Junior Coming...' Gurmeet-Debina Bonnerjee announce pregnancy  flaunting baby bump | Tv News – India TV

देबीना की इस वीडियो को देखने से पहले प्रेग्‍नेंसी के दौरान पति-पत्‍नी के रिश्‍ते के बारे में कुछ बात कर लेते हैं। अक्‍सर यही कहा जाता है कि जब पत्‍नी प्रेगनेंट होती है तो पति का ध्‍यान उनसे हट जाता है और वो अपनी बीवी को इग्‍नोर करने लगते हैं। जबकि एक पत्‍नी के लिए इस समय सबसे ज्‍यादा जरूरी अपने पति का साथ और प्‍यार ही होता है।Pregnant Debina Bonnerjee and husband Gurmeet Choudhary celebrate wedding  anniversary with a trending dance reel; watch - Times of India

अगर आपकी वाइफ भी प्रेगनेंट हैं तो आपको गुरमीत चौधरी का यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और अपनी प्रेगनेंट बीवी को कैसे खुश कर सकते हैं, यह सीखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्‍स भी बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी गर्भवती पत्‍नी को खुश रख सकते हैं।Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee announce pregnancy after 10 years of  marriage

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देबीना सो रही हैं और गुरमीत उनके बेबी बंप पर प्‍यार से हाथ फेर रहे हैं। जैसे ही गुरमीत ऐसा करना बंद करते हैं, वैसे ही देबीना गुस्‍से में आकर पास रखे सॉफ्ट टॉय को मोड़ने लगती हैं। ये देखकर गुरमीत वापिस से देबीना के पास आकर बेबी बंप पर हाथ फेरना शुरू कर देते हैं।

अगर आप भी अपनी प्रेगनेंट वाइफ को सपोर्ट और खुश करना चाहते हैं तो थोड़ी किएटिविटी दिखाएं। उनके लिए कोई प्‍यारभरी कवित लिखें। इससे आपकी पत्‍नी को बहुत स्‍पेशल फील होगा।

Gurmeet Choudhary Gets A Birthday Surprise From Pregnant Wife, Debina,  Shares Adorable Pictures
आप जानते ही होंगे कि प्रेग्‍नेंसी में क्रेविंग बहुत होती है और अगर आप अपनी पत्‍नी की क्रेविंग को शांत करने की कोशिश करेंगे, तो इससे उन्‍हें बहुत खुशी मिलेगी। बीवी के लिए खाना बनाएं और खाना बनाने के बाद किचन को साफ करना न भूलें वरना सारा प्‍लान चौपट हो जाएगा। खाना खाते समय उनका फेवरेट म्‍यूजिक बजाएं या कैंडल लाइट डिनर करें।Seeing Gurmeet Choudhary Helping Pregnant Debina Bonnerjee Will Melt Your  Heart

प्रेग्‍नेंसी में पैरों में सूजन और दर्द बहुत रहता है। आप किसी एसेंशियल ऑयल से अपनी पत्‍नी को फुट मसाज दें। इससे उनका स्‍ट्रेस दूर होगा और वो रिलैक्‍स महसूस करेंगी।

वीकएंड पर आप कहीं घूमने का प्‍लान बना सकते हैं। ये आप दोनों के लिए काफी रिलैक्‍सिंग रहेगा। आप कहीं पास में भी घूमने जा सकते हैं।
प्रेग्‍नेंसी में बहुत जल्‍दी थकान होती है इसलिए अपनी पत्‍नी को सुबह आराम से सोने दें और उनके घर के कामों का बोझ थोड़ा कम कर दें। इससे उन्‍हें आपके प्‍यार और केयर का एहसास होगा।

—-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *