‘उसे गंदा खून मत कहो, वह मेरा बेटा है’ स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, देखें Video

Shilpi Soni
4 Min Read

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों यहां शादी के वीडियो बड़े वायरल हो रहे हैं। कभी कोई जयमाला का वीडियो सामने आ जाता है तो कभी फेरों का। इनमें ज्यादातर वीडियो हंसी मजाक या डांस से जुड़े होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन बड़ी वायरल हो रही है। यह दुल्हन अपनी शादी में स्टेज पर चिल्ला चिल्ला कर कुछ ऐसा कह रही है जिसे सुन हर कोई दंग रह जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है की एक लड़की दुल्हन के जोड़े में स्टेज पर खड़ी है। उसके चेहरे के हावभाव बताते हैं की वह बहुत परेशान लग रही है।

बेटे को गंदा खून कहा तो रोने लगी दुल्हन

वीडियो में आप देख सकते हैं स्टेज पर एक दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ खड़ी हैं। इसी बीच अचानक से कुछ होता है और तभी दुल्हन भड़क जाती है। फिर वह जोर-जोर से रोने लगती है और रोते-रोते कहती हैं कि, ‘वो गंदा खून नहीं है, वो मेरा बच्चा है। मेरा बेटा है। प्लीज उसे गंदा खून बोलना बंद करो।’

हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि दुल्हन रोते हुए यह सब किसे कह रही है। लेकिन उसकी बातों से यह साफ़ जाहिर हो रहा है कि किसी ने दुल्हन के बच्चे को बुरा-भला कहा है जो बात उसके दिल पर चुभ गई है। बेटे के बारे में बुरे बोल ये मां नहीं सह पाई और फिर दुल्हन ने अपना आप खो दिया। वह रोते हुए सिर्फ एक ही बात कह रही थी कि, ‘वो गंदा खून नहीं है, वो मेरा बच्चा है। मेरा बेटा है। प्लीज उसे गंदा खून बोलना बंद करो।’

दुल्हन की एक्टिंग देख सभी हैरान

इस वीडियो को themayankshow नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कमेंट में लिखा है- ‘अपकमिंग… यानी जल्द ही… ‘ वैसे इस वीडियो और कैप्शन को देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि ये वीडियो क्लिप किसी शादी का नहीं बल्कि एक सीरियल की शूटिंग का है।

ये है पूरा मामला

जब हमने इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने की कोशिश करी तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल यह वायरल वीडियो एक टीवी सीरियल की शूटिंग का क्लिप है। टीवी सीरियल का नाम ‘उदारियाँ’ हैं.. जो शो कलर्स टीवी पर आता है जिसे शगुन मेहता और रवि दुबे ने प्रोड्यूस किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उदारियाँ का पहला शो 15 मार्च 2021 को टेलिकास्ट हुआ था। इसके अभी तक 300 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं। सीरियल की कहानी जशमीन नाम की एक लड़की के सपनों पर आधारित है। लड़की पंजाब के एक छोटे से गाँव में रहती है और कनाडा जाकर वहाँ अच्छी लाइफ जीने का सपना देखती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *