कश्मीरी पंडितों के परिवार से हैं फिल्म के ये तीन कलाकार, बाकी स्टार्स में भी कोई पत्रकार तो कोई प्रोड्यूसर

Shilpi Soni
4 Min Read

‘द कश्मीर फाइल्स’ यह मजह एक फिल्म नहीं बल्की कश्मीरी पंडितों के दर्द की दास्तां है। जो जख्म वर्षों पहले कश्मीरी पंडितों को मिले थे, वह आज तक हरे हैं। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म देखने के बाद हर कोई भावुक हो रहा है। दर्शकों के साथ साथ इस फिल्म को प्रधानमंत्री मोदी समेत राज्य सरकारों द्वारा भी सराहा जा रहा है।

फिल्म में कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों को बखूबी अदा किया है और यह फिल्म इस समय देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार खुद भी कश्मीरी पंडितों के परिवार से आते हैं। आइए जानते हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ में काम करने वाली पूरी स्टार कास्ट के बारे में।

अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को तो सभी जानते हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में हर तरह के किरदार को बखूबी अदा किया है, चाहें वह नकारात्मक किरदार हो या फिर कॉमेडी, लेकिन क्या आपको बता है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर का जन्म भी एक कश्मीरी पंडित परिवार में शिमला शहर में हुआ था।

भाशा सुंबली

‘द कश्मीर फाइल्स’ में शारदा पंडित का किरदार निभाने वाली भाशा सुंबली भी कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आपको बता दें कि वह एक्टिंग कोच भी रह चुकी हैं।

पुनीत इस्सर

जाने-माने एक्टर पुनीत इस्सर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ डीजीपी हरि नारायण का किरदार निभाया है। पुनीत इस्सर का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ है, लेकिन उनके पूर्वज कश्मीरी पंडित थे, जो विस्थापित होकर पंजाब आए थे।

पल्लवी जोशी

‘द कश्मीर फाइल्स’ में राधिका मेनन के किरदार में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली पल्लवी जोशी फिल्म के निर्देशक अग्निहोत्री की पत्नी हैं। वह खुद एक अभिनेत्री और मॉडल होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं।

चिन्मय मंडेलकर

Chinmay Mandlekar Net Worth, Age, Family, Wife, Biography, and More

एक्टर चिन्मय मंडेलकर ने अहमद फारुक का किरदार निभाया है। नासिक से आने वाले चिन्मय मंडेलकर एक स्टेज डायरेक्टर होने के साथ ही लेखक भी हैं।

प्रकाश बेलवाड़ी

फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ में महेश कुमार की भूमिका में नजर आने वाले प्रकाश बेलवाड़ी एक फेमस मीडिया पर्सनेलिटी हैं। वह एक जर्नलिस्ट होने के साथ ही टीचर भी हैं।

दर्शन कुमार

बॉलीवुड में फिल्म मैरी कॉम से अपनी शुरुआत करने वाले एक्टर दर्शन कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्होंने फिल्म में कृष्णा पंडित का किरदार निभाया है।

मृणाल कुलकर्णी

एक्ट्रेस मृणाल को टीवी सीरियल ‘सोन परी’ के लिए जाना जाता है। महाराष्ट्र के पूणे में जन्मी मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स में लक्ष्मी दत्त का किरदार निभाया है।

अतुल श्रीवास्तव

बॉलीवुड एक्टर अतुल श्रीवास्तव कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। माया नगर मुंबई में जन्में अतुल श्रीवास्तव ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पत्रकार विष्णु राम का किरदार निभाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *