टीवी के इन बड़े सितारों ने भी खाया प्यार में धोखा, किसी ‘तीसरे’ की एंट्री ने किया बर्बाद

Shilpi Soni
4 Min Read

मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले एक्टर्स चाहे फिर वो बॉलीवुड से हों या टीवी इंडस्ट्री से हर रोज किसी न किसी चीज को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इनकी जिंदगी की हर चीज लाइमलाइट में रहती है, तो ऐसे में इनके रिश्ते चर्चा से कैसे दूर रह सकते हैं।

आपने इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल देखे होंगे, जो अपना जीवन बहुत प्यार और एक-दूसरे के लिए समर्पण के साथ गुजार रहे हैं। लेकिन सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती। आज हम आपको टीवी के उन सितारों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर्स से धोखा खाया।

दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा

दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा के रिश्ते की शुरुआत ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ के सेट पर हुई थी। इन दोनों का रिश्ता आठ सालों तक चला, लेकिन फिर इन दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। इस रिश्ते के खत्म होने पर अभिनेत्री पूरी तरह से टूट गई थीं।

दिव्या अग्रवाल और प्रियांक शर्मा

Priyank Sharma requests people to stop slamming Divya Agarwal after she  claimed that 'his heart is black' - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews,  Trailers & Videos at Bollywoodlife.com

दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा से नजदीकियों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शो में इन दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी लेकिन फिर प्रियांक ने बिग बॉस में बेनाफ्शा से रिश्ता बनाया, जिसकी वजह से दिव्या ने शो में आकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी और प्रियांक से अलग हो गई थीं।

हसनंदानी और एजाज खान

Anita Hassanandani love life with eijaz khan and breakup reason unknown  facts in hindi | Happy B'Day: रोहित रेड्डी से पहले इन पर जान छिड़कती थीं  अनिता हसनंदानी, इस कारण नहीं चला

अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और एजाज खान का रिश्ता किसी से छिपा नहीं था। लेकिन एजाज की जिंदगी में किसी और लड़की ने जगह ले ली, जिसकी वजह से अनीता का दिल टूट गया। उन्होंने अनीता को चीट किया था और इस बात का पछतावा उन्हें आजतक है।

रुबीना दिलैक और अविनाश

Avinash- Rubina breakup | When Avinash Sachdev revealed the reason behind  ugly breakup with Bigg Boss 14's Rubina Dilaik

सीरियल ‘छोटी बहू’ से मशहूर हुई अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपने को-स्टार अविनाश से बेहद प्यार करती थीं। लेकिन अविनाश रुबीना को धोखे में रख रहे थे और इसी की वजह से वह उनसे अलग हुईं। इस ब्रेकअप से रुबीना काफी टूट गई थीं और निगेटिविटी से साथ जी रही थीं।

जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर

जेनिफर टीवी की महंगी और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। इनका अफेयर अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी कर ली थी। लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी क्योंकि करण उन्हें धोखा दे रहे थे।

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर का रिश्ता छह सालों तक चला और दोनों शादी करने का मन भी बना चुके थे लेकिन अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला कर सबको चौंका दिया था। बाद में अनुषा ने करण पर चीट करने का आरोप लगाया था।

काम्या पंजाबी और करण पटेल

करन पटेल के साथ काम्या पंजाबी

इंडस्ट्री में एक समय ऐसा था जब करण पटेल और काम्या पंजाबी एक दूसरे के साथ रिश्ते में काफी खुश थे पर अचानक ही दोनों अलग हो गए।

निशा रावल  और करण मेहरा

अभी कुछ ही दिनों पहले निशा रावल ने पति करण मेहरा पर धोखा देने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। धोखा देने के साथ ही निशा ने करण पर मारपीट और घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया है।

सारा खान और अली मर्चेंट

सारा खान और अली मर्चेंट

बिदाई से फेमस हुई अभिनेत्री सारा खान ने केवल 17 साल की उम्र में बिग बॉस के मंच पर अली मर्चेंट से शादी की थीं। लेकिन शो के बाहर आते ही दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं। इसकी वजह का खुलासा करते हुए सारा ने बताया की अली उनको चीट कर रहे थे और उन्होंने ऐसा कईं बार किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *