भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं, सानिया ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, टेनिस स्टार अपरनी खूबसूरती को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं।
अपने करियर के दौरान उन्होने कई उपलब्धियां हासिल की, उनकी गिनती देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और हाई प्रोफाइल एथलीटों में होती है, सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है, लेकिन कमाई के मामले में पति को भी मात देती हैं, आइये आपको बताते हैं उनकी इनकम और संपत्ति के बारे में।
सानिया मिर्जा नेटवर्थ
सानिया कमाई के मामले में क्रिकेटरों को भी मात देती हैं, वो देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ियों में शामिल है।उनकी अनुमानित संपत्ति 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 175 करोड़ के आस-पास है।
सानिया अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से करती हैं, इसके साथ ही सानिया मिर्जा टेनिस एकेडमी से भी अच्छी कमाई होती है।
लग्जरी लाइफ स्टाइल
टेनिस स्टार भारत के हैदराबाद में लग्जरी घर में रहती हैं, ये घर उन्होने 2012 में खरीदा था, जिसकी अनुमानित कीमत 13 करोड़ रुपये है और दुबई में भी उनका एक आलीशान बंगला है।
सानिया के पास कई लग्जरी ब्रांड की कार है, जिनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्लयू जैसे ब्रांड शामिल हैं, फिएट पालियो उनके दिल के सबसे करीब है, ये कार उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की थी।
कमाई
सानिया की अनुमानित सलाना कमाई करीब 28 करोड़ रुपये है, तो हर महीने वो करीब 2.4 करोड़ रुपये कमाती हैं।
परिवार
इनके पिता का नाम इमरान मिर्जा है।जो एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रहे हैं, उनकी मां नसीमा प्रिटिंग बिजनेस में काम करती हैं, सानिया का जन्म मुंबई में हुआ था।
लेकिन उनके जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार हैदराबाद शिफ्ट हो गया, सानिया और शोएब मलिक का एक बेटा भी है, जिसका जन्म पिछले साल हुआ।