बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकार अपने टैलेंट से पर्दे पर लोगों को हंसाते और रुलाते हैं लेकिन उनकी असल जिंदगी में तमाम दर्द होते हैं जिन्हें जानकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने सामने अपने बच्चों की अर्थी जाते देखी है। आइए जानते हैं उन दुर्भाग्यशाली माता-पिता के बारे में जिन्होंने अपने जीते जी अपने बच्चों की मौत का गम सहा है।
गिरीश मलिक (Girish Malik)
संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ के डायरेक्टर गिरीश मलिक के 17 साल के बेटे मनन की होली के दिन मौत हो गई। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गिरीश मलिक का बेटा मनन होली मनाने के बाद घर पहुंचा और पांचवे फ्लोर से नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
प्रकाश राज (Prakash Raj)
साउथ और हिंदी फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज का 5 साल का बेटा पतंग उड़ाते हुए एक फुट की टेबल से गिर गया था, जिसके कुछ समय बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी। कुछ महीनों बाद उनके बेटे की मौत हो गई।
गोविंदा (Govinda)
गोविंदा ने अपनी बेटी को जन्म के 4 महीने बाद ही खो दिया था। गोविंदा के इस दुख के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee)
एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन 31 साल की उम्र में हो गया था। मौसमी चटर्जी की बेटी जुवेनाइल डायबिटीज से पीड़ित थी।
शेखर सुमन (Shekhar Suman)
शेखर सुमन के 11 साल के बेटे की मौत उनके सामने हो चुकी है। शेखर सुमन के बेटे को हार्ट प्रॉब्लम थी।
महमूद (Mehmood)
वेटरन एक्टर महमूद के बेटे का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था।
राजीव निगम (Rajiv Nigam)
कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम के साल 2020 में जन्मदिन पर उनके बेटे की मौत हो गई थी। राजीव निगम ने सोशल मीडिया लिखा था, ‘वाह क्या गिफ्ट मिला है।’
आशा भोंसले (Asha Bhosle)
दिग्गज गायिका आशा भोंसले के सामने उनके दो बच्चों की मौत हो चुकी है। आशा भोंसले को शादियां से उन्हें तीन बच्चे थे। तीन में से दो बच्चों की मौत चुकी है।
अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal)
अनुराधा पौडवाल के बेटे का 35 साल की उम्र में निधन हो गया था। अनुराधा पौढ़वाल के बेटे आदित्य का निधन किडनी की दिक्कतों के चलते हुआ।
जगजीत सिंह (Jagjit Singh)
जगजीत सिंह ने साल 1990 में एक दुर्घटना में अपने बेटे को खो दिया था। साल 2009 में जगजीत सिंह की बेटी ने मौत को खुद ही गले लगा लिया था।
कबीर बेदी (Kabir Bedi)
कबीर बेदी के बेटे सिद्धार्थ ने 25 साल की उम्र में ही आत्महत्या कर ली थी। सिद्धार्थ मानसिक रोग के शिकार थे।