आर माधवन से लेकर शाहिद कपूर तक, ये स्टार्स हैं BMW सुपरबाइक्स के शौकीन

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स अपनी महंगी और लग्जरी गाड़ियों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। हर बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार के पास ऐसी लग्जरी गाड़ी मिल ही जाएगी, जिनको खरीदने का सपना लोगों के लिए बस सपना रही रह जाता है।

आज हम आपको बॉलीवुड और साउथ के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो BMW जैसी सुपरबाइक्स के दीवाने हैं। खास बात ये है कि इन स्टार्स के पास केवल एक लग्जरी बाइक नहीं है बल्कि अच्छा-खासा कलेक्शन मौजूद है, तो चलिए आपको उन स्टार्स से रूबरू करवाते हैं।

जॉन अब्राहम – बीएमडब्ल्यू S1000 RR

जॉन अब्राहम के फैंस इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि उनको बाइक्स कितनी पसंद है। जॉन के पास बाइक्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। जॉन के पास बीएमडब्ल्यू सीरीज में S1000 RR न्यूयॉर्क स्टार की न्यूज जनरेशन है, जिसकी कीमत करीबन 24 लाख बताई जाती है।

आर माधवन – बीएमडब्ल्यू K1600 GTL

आर माधवन भी बाइक्स के दीवाने है। उन्होंने अपना निवेश ज्यादातर भारतीय मोटरसाइकिलों की एक कस्टम मेड मशीन में लगाया है। माधवन को ज्यादा तर अपनी बीएमडब्ल्यू K1600 GTL पर राइडिंग करते हुए देखा जाता है, जिसकी कीमत करीबन 28.1 लाख तक बताई जाती है।

नागा चैतन्य – बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी

साउथ स्टार नागा चैतन्य के पास बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी है। नागा को ये बाइक काफी पसंद है। वो ज्यादा तर इसी पर राइडिंग करते हैं। इसकी पावर बहुत ज्यादा होती है। इसकी स्पीड की बात करतें तो वो 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है। इस बाइक की कीमत 18.50 लाख तक है।

अरशद वारसी – बीएमडब्ल्यू F750 GS

अब बात अरशद वारसी की करते हैं तो इसके पास बीएमडब्ल्यू F750 GS है। ये बाइक जॉन अब्राहम ने उन्हें गिफ्ट की थी, जब दोनों एक साथ फिल्म ‘पागलपंती’ में काम कर रहे थे। इस बाइक की कीमत 12 लाख है।

शाहिद कपूर – बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर

शाहिद कपूर के पास बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर है। ये उनकी फेवरेट बाइक्स में से एक है। उनको ज्यादातर इसी बाइक पर राइडिंग  करते हुए देखा जाता है। इस बाइक की कीमत 22.5 लाख रुपये बताई जाती है। शाहिद के पास BMW G310 R भी थी, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है।

कुणाल खेमू – बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर

कुणाल खेमू को भी बाइक्स का काफी शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर बाइक है। वो ज्यादातर उसी बाइक पर राइडिंग करते देखे जाते हैं। इस बाइक की कीमत 22.5 रुपये है, जिसको उन्होंने 8 से 10 लाख रुपये लगा कर मोडिफाई करवाया है। साथ ही उनके पास BMW S1000 RR का नया एडिशन भी है, जिसकी कीमत 24 लाख है।

अजित – बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर

साउथ के सुपरस्टार अजित के पास बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर है। उनके पास इसका पुराना वर्जन है, जिसकी कीमत 30 लाख से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास BMW K1300 S भी है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपये तक है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *