अनुष्का शर्मा काफी समय से रूपहले पर्दे से दूर हैं। इस दरमियान उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स (CSF) पर पूरा ध्यान दिया है।इस प्रोडक्शन कंपनी के तले कई बड़ी फिल्में और सीरीज भी आई हैं।अब जानकारी सामने आ रही है कि अनुष्का ने CSF की जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है।उन्होंने अपने भाई कर्णेश शर्मा को इस प्रोडक्शन कंपनी की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है।
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह एक्टिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस CSF से दूर जा रही हैं।उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘जब मैंने अपने भाई कर्णेश के साथ CSF की शुरुआत की थी, प्रोडक्शन फील्ड में हम नौसिखिए थे। हालांकि, हम कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर यूनिक कंटेंट के जरिए एंटरटेनमेंट का एजेंडा सेट करना चाहते थे। आज हमें अपनी यात्रा पर बहुत गर्व होता है।’
View this post on Instagram
CSF को छोड़ा, ताकि पहले प्यार एक्टिंग को समय दे पाऊं- अनुष्का
अनुष्का ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘CSF को इस विजन के साथ शुरू किया गया था कि कैसे कमर्शियल प्रोजेक्ट्स का नैरेटिव बदला जाए। मुझे कर्णेश को श्रेय देना होगा, जिन्होंने आज CSF को आकार देने में उत्कृष्टता प्राप्त की है।’अनुष्का ने बताया कि न्यू मदर होने के नाते उन्हें जिंदगी नए सिरे से बैलेंस करनी होगी। इसलिए उन्होंने CSF को छोड़ने का फैसला किया है, ताकि वह अपने पहले प्यार एक्टिंग को समय दे पाएं।
CSF के आगामी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहेंगी अनुष्का
अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश पर काफी विश्वास जताया है। उन्हें उम्मीद है कि उनके भाई कर्णेश प्रोडक्शन कंपनी के विजन को आगे लेकर जाएंगे। अनुष्का ने अपने पोस्ट में भाई को शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार दिया है।इस अभिनेत्री ने कहा कि वह CSF की सबसे बड़ी चीयरलीडर रहेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह CSF के आगामी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी।अनुष्का जब 25 साल की थीं, तभी उन्होंने इस प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की थी।