वैसे तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस का क्लैश होना आम बात है, लेकिन समय के साथ-साथ फिल्म मेकर्स और स्टार्स अब क्लैश से ज्यादातर बचने की कोशिश करते हैं। एक बार फिर ये क्लैश देखने को मिलने वाला है… इस बार ये क्लैश 2 साउथ स्टार्स के बीच होने वाला है। ये सुपरस्टार्स है यश और थलापति विजय।
बता दें कि दोनों ही सुपस्टार्स की फिल्म एक दिन आगे पीछे रिलीज हो रही है और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है ये दोनों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेंगी ये देखना दिलचस्प होगा?
आपको बता दें कि विजय की फिल्म बीस्ट (Beast) जहां 13 अप्रैल को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है वहीं, यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) एक दिन बाद यानी 14 अप्रैल को रिलीज होगी। विजय की फिल्म के मेकर्स ने कुछ मिनट पहले ही अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।
दोनों ही है सुपरस्टार
आपको बता दें कि यश और विजय दोनों ही साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स है। दोनों की फैन्स फॉलोइंग गजब की है। इतना ही नहीं दोनों की ही फिल्मों का फैन्स लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। अब उनकी फिल्म अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।
#BeastFromApril13@actorvijay @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @hegdepooja @selvaraghavan @manojdft @Nirmalcuts @anbariv #Beast pic.twitter.com/htH6dTPX2q
— Sun Pictures (@sunpictures) March 22, 2022
वहीं, बात अगर सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ की करें तो फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में दिखेंगी। सन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया कि ये 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में विजय धांसू लुक में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले विजय फिल्म मास्टर में नजर आए थे, जिसने बॉक्सऑफिस पर धमाका मचा दिया था।
वहीं, बात अगर सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ की करें तो इस फिल्म में यश के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आएंगे। रवीना जहां प्रधानमंत्री के किरदार में दिखेंगी तो वहीं संजय अधीरा नाम के विलेन के रोल में दिखेंगे। फिल्म श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज में नजर आएंगे। दोनों का किरदार भी काफी दिलचस्प है।