इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे इतने सारे स्टार किड, सेट से तस्वीरें हुईं लीक

Shilpi Soni
4 Min Read

स्टार किड्स जब भी अपना फिल्मी डेब्यू करते हैं.. तो खबरों में आ ही जाते हैं लेकिन एक फिल्म ऐसी भी आने वाली है, जिसमें सभी एक्टर्स स्टारकिड्स होने वाले हैं। इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें कई स्टारकिड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है ‘द आर्चीज।’

डायरेक्टर जोया अख्तर आर्चीज कॉमिक पर बेस्ड एक फिल्म बना रही है, जिसमें वे स्टार किड्स को चांस देंगी। इस फिल्म में जोया अख्तर ने श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और संजय कपूर के बेटे जहान कपूर को चांस दिया है।

स्टारकिड्स का डेब्यू

Agastya Nanda to romance with Suhana Khan and Khushi Kapoor

जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई है। इन फोटोज में सुहाना, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और जहान कपूर दिख रहे हैं। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान के साथ साथ खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। बता दे की सेट से जो तसवीरें सामने आई है उसमें सुहाना वेरोनिका के स्टाइल में नजर आ रही है।

जोया अख्तर बना रहीं फिल्म

फिल्म में सुहाना खान (वेरोनिका लॉज), खुशी कपूर (बैटी कपूर), अगस्त्य नंदा (आर्ची एंड्रयूस) और जहान कपूर (जगहेड जॉन्स) का रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि जोया अख्तर लंबे समय से आर्चीज कॉमिक्स पर फिल्म बनाने की सोच  रही थी। इतना ही नहीं वे इस फिल्म पर काम भी कर रही थी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

The Archies movie shooting start khushi Kapoor, suhana Khan, agastya Nanda  to many starkids in zoya akhtar upcoming movie | The Archies: इस फिल्म में  एक साथ नजर आएंगे इतने सारे स्टार

पिछले साल ही जोया ने अपनी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि वे आर्चीज को लेकर काफी उत्साहित है। उनका मानना है कि आर्चीज के किरदारों को दुनियाभर में पसंद किया जाता और इसे स्क्रीन पर देखना काफी दिलचस्प होगा।

सुहाना पहले भी कर चुकी हैं एक्टिंग

बात शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की करें तो उनकी हमेशा से ही ख्वाहिश रही है कि वे अपने पापा की तरह स्टार बने। उन्होंने न्यूयॉर्क से एक्टिंग का कोर्स भी किया है। वे स्कूल और कॉलेज में कई नाटकों में भी हिस्सा ले चुकी है।

वहीं, श्रीदेवी हमेशा से ही अपनी छोटी बेटी को हीरोइन बनाना चाहती थी… हालांकि, अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है लेकिन अपनी लाडली को स्क्रीन पर देखने के लिए वे इस दुनिया में नहीं है।

मिस्ट्री मैन के साथ दिखी थी सुहाना खान

लड़के के साथ कार में दिखीं सुहाना, फैन ने पूछा- कौन है ये मिस्ट्री मैन? | Suhana  Khan spotted with friend in car hides face photos viral - Hindi Oneindia

वहीं, हाल ही में सुहाना खान की तसवीरें सामने आई थी जिसमें वो एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट हुई थी। सुहाना की कार में उनके साथ एक व्यक्ति दिखा था, जिसे लेकर फैंस सवाल करने लगे थे। कैमरे को देखते ही स्टारकिड ने अपना चेहरा छुपा लिया था। उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी दिखी थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *