‘मैंने प्यार किया’ के इस गाने के लिए सलमान खान ने पैंट के नीचे पहनी थी 5-6 लेगिंग्स, ये थी वजह

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) शुरूआत से लेकर अब तक अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनका अलग अंदाज है, जो फैंस को बेहद भाता है। साथ ही वो अपनी फिटनेस और चार्मिंग बॉडी को लेकर छाए रहते हैं। सलमान खान ने अपने करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है। उनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ सुपरहिट, लेकिन ज्यादा तर फैंस उनकी फिल्म में उनकी धांसू बॉडी को देखने में इंटरेस्ट लेते हैं।

सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत रेखा की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी इसलिए इस फिल्म से उनको ज्यादा नाम नहीं मिल पाया, लेकिन उनके कुछ समय बाज डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनको लेकर सोलो फिल्म बनाई ‘मैने प्यार किया’, जिसमें उनके साथ भाग्यश्री ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से दोनों ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया।

आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें सलमान को अपनी पतली बॉडी के चलते पैंट के नीचे कई लेगिंग्स पहननी पड़ी थीं।

दरअसल, बता ये थी कि इस फिल्म का एक गाने ‘कबूतर जा जा’ ने उस दौर में सभी का दिल जीत लिया था, जो आज भी पसंद किया जाता है। जब इस गाने की शूटिंग की जा रही थी, तब सलमान खान को एक कबूतर को हाथ में पकड़ कर कैमरा की तरफ देखना था और गाने पर लिप किस करना था, लेकिन जैसे ही सलमना ने कैमरा की तरफ देख पोज किया डायरेक्टर ने कट बोल दिया।
इस किस्से का जिक्र खुद सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जिसके बाद वो बताते हैं कि सेट पर बहुत तेज हवा चल रही थी .. जिसकी वजह से सलमान की पैंट बहुत ही ज्यादा उड़ रही थी और उनकी टांगे लकड़ी की तरह पतली लग रही थी।ऐसे में इसका इलाज सोचते हुए सलमान को पैंट के नीचे 6-7 लड़कियों वाली लेगिंग्स पहनाई गईं इसके बाद सलमान के पैर ठीक लगने लगे और पूरा गाना सूट किया गया

सलमान खान का वर्कफ़्रंट

सलमान खान की आने वाले फिल्मों की बात करें तो एक्टर ‘टाइगर 3’ 21 अप्रैल 2023 ईद पर रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की 30 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ दिखे थे।

वहीं, सलमान खान साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ में काम करने वाले हैं। फिल्म में उनका रोल कैमियो होगा। बता दें कि ये फिल्म मलयालम फिल्म लूसिफेर का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है। गॉडफादर में चिरंजीवी, सलमान खान, नयनतारा, सत्यदेव कंचरण, हरीश उथमन, जयप्रकाश और वामसी कृष्ण हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *