इस वक्त साउथ फिल्मों का डंका हर तरफ बज रहा है। साउथ फिल्मों का सबसे ज्यादा क्रेज हिंदी सिनेमा के लोगों में देखने को मिल रहा है। हिंदी फैंस साउथ की फिल्मों से इतने प्रभावित हो गए है कि हमेशा उनके हिंदी रीमेक का बेताबी से इंतजार करते रहते है। वहीं बड़े-बड़े डायरेक्टर भी अब साउथ फिल्मों के रीमेक बनाना पसंद कर रहे है जिससे फिल्में भी हिट हो, दर्शकों का मनोरंजन हो और बॉक्स ऑफिस पर कि जबरदस्त कारोबार हो।
हाल ही में एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ पर्दे पर रिलीज हो गई है जिसको दर्शको का बहुत प्यार मिल रहा है। इस बीच अब बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी एक बड़ा ऐलान किया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शन ने सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘हृदयम (Hridayam)’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं जिसपर अब जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा।
View this post on Instagram
करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘मैं आप सभी को ये जानकारी देते हुए बेहद खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं कि धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर एक बेहद खूबसूरत और आने वाली उम्र पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म हृदयम के अधिकार हासिल कर लिए हैं। ‘हृदयम’ को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। दक्षिण भारत की ओर से.. मलयालम फिल्मों की दुनिया से।’ करण जौहर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और अब उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे है।
मोहनलाल के बेटे की थी ‘हृदयम’
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर ये फिल्म साल 2022 में ही 21 जनवरी के दिन रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से बेपनाह प्यार मिला था। निर्देशक विनीत श्रीनिवासन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बेहद कम बजट के साथ बनाया गया था। जिसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 55 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अब इस फिल्म की सफलता को निर्माता करण जौहर भी भुनाने की तैयारी में है। जिसकी वजह से उन्होंने ये बड़ा दांव लगाया है।करण जौहर की फिल्मों की कहानी काफी दिलचस्प होती है और उनकी फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है। वहीं अब देखना है कि, इस फिल्म में करण क्या नया करते हैं।