अनिल कपूर ने लेडी लव सुनीता को खास अंदाज में किया विश, कही दिल की बात

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाइफ सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में अनिल कपूर ने अपनी लेडी लव सुनीता कपूर के बर्थडे पर प्यारा सा नोट लिखकर अपने दिल की बात कही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सुनीता कपूर की थ्रोबैक फोटो शेयर कर बेहद इमोशनल सा नोट लिखा…’मेरी जिंदगी के प्यार को जन्मदिन की बधाई, मेरे Incredible बच्चों की ब्यूटीफुल मम्मी… मैं बहुत लकी हूं कि हर दिन मुझे आपका साथ मिलता है और हर गुजरते दिन के साथ ये प्यार थोड़ा और बढ़ जाता है। इस साल जैसा कि हम ग्रैंडपैरेंट्स के नए रोल में कदम रखने वाले हैं, मैं अपनी लव स्टोरी के इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता लव यू सुनीता’।

बता दें सोनम कपूर जल्द मम्मी बनने वाली है। ऐसे में कपूर परिवार बेहद खुश हैं और बच्चे का इंताजर कर रहा है।

कैसे शुरू हुई अनिल और सुनीता की लवस्टोरी

इस कपल की लवस्टोरी बेहद अलग है। 90 के दशक में यूं तो अनिल पर कई हसीनाएं मरती थी लेकिन अनिल को पहली ही झलक में सुनीता से प्यार हो गया। दोनों की प्रेमकहानी एक प्रेंक कॉल से शुरू हुई थी। उन दिनों अनिल ऑडिशन के लिए जाया करते थे। इसी दौरान सुनीता की नजरों से अनिल की नजरें मिली और पहली ही झलक में दोनों को प्यार हो गया। अनिल कपूर सुनीता से मिलने की कोशिश करते थे लेकिन बाद में उन्होने जांच पड़ताल की तो पता चला की सुनीता एक सक्सेसफुल मॉडल हैं और अनिल उस वक्त डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के दरवाजे खटखटा रहे थे।

अनिल अपने दोस्तों के जरिए सुनीता से मिलना चाहते थे लेकिन बाद में दोस्तों ने अनिल को सुनीता का फोन नंबर लाकर दे दिया। अनिल ने धीरे धीरे सुनीता से बात करनी शुरू की थी अपनी बातों से वो उन्हें पटाने की कोशिश करने लगे थे लेकिन दुविधा ये कि वह सुनीता से मिलने को नहीं सोच रहे थे, क्योंकि सच में उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि एक लड़की को डेट पर ले जा सकें।

आखिरकार अनिल की मेहनत रंग लाई सुनीता ने खुद ही अनिल को मिलने के लिए बुलाया। एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा कि, सुनीता ने जब मिलने के लिए फोन किया तो उन्होंने पूछा कि कैसे आ रहे हो? तो मैने कहा कि मैं बस से आ रहा हूं। तो सुनीता कहती हैं कि तुम कैब कर के आ जाओ.. मैं पैसे दे दूंगी।

अनिल ने खुद बताया कि उन्होनें बाद में कई बार सुनीता से पैसे लिए। इसके बदले वो सुनीता को एक्टिंग करके दिखाते थे। अनिल चाहते थे कि जल्द से जल्द कोई फिल्म मिले और सक्सेसफुल होकर सुनीता को शादी का ऑफर दे सकें। धीरे-धीरे से ही सही पर अनिल को भी फिल्में मिलना शुरू हो गईं थी। साल 1984 में आई फिल्म ‘मशाल’ ने उन्हें वो रुतबा दिया जिसका उन्हें इंतजार था। इसके बाद अनिल थोड़े सक्सेसफुल हुए औऱ उन्होंने सुनीता को शादी के लिए ऑफर कर दिया।

आखिरकार 19 मई, 1984 को अनिल और सुनीता एक दूजे के हो गए। शादी के बाद अनिल कपूर का करियर चमक गया और वो सक्सेसफुल हो गए। सुनीता अपना करियर छोड़ अनिल के करियर को संवारने में लग गईं। आखिरकार अनिल एक सुपरस्टार बन गए, आज ये दोनों सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और रिया कपूर के माता पिता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *