राकेश रोशन का फिल्मी दुनिया में काफी बड़ा नाम रहा है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया। 1970 में आई ‘घर घर की कहानी’ से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने ‘खून भरी मांग’, सीमा’ जैसी कई हिट फिल्में में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘करन-अर्जुन’, ‘क्रिश’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। हालांकि, एक वक्त ऐसा आया जब राकेश रोशन और उनके परिवार पर अंडरवर्ल्ड का खौफ छाया था।
राकेश रोशन और अंडरवर्ल्ड से जुड़ा एक किस्सा है। राकेश राकेश रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है लॉन्च की थी। इस फिल्म में उनके बेटे ऋतिक रोशन अमीषा पटेल के साथ नजर आए थें। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 62 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद अंडरवर्ल्ड के लोगों की ओर से राकेश रोशन को धमकियां मिलनी शुरू हो गई। 2001 में अंडरवर्ल्ड गैंगस्टरों ने राकेश रोशन पर फायरिंग कर दी थी।
राकेश रोशन को दो गोलियां लगी। राकेश के ड्राइवर ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि यह हमला राकेश को जान से मारने के लिए नहीं, बल्कि धमकाने के लिए की गई थी। ये भी कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड से राकेश रोशन को धमकी मिली थी कि ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म के प्रॉफिट में उन्हें भी हिस्सा दें। लेकिन, राकेश रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात से अबू सलेम नाराज हो गया था।
राकेश रोशन पर गोलियां चलाई गई थी। दिल्ली पुलिस ने गोलियां चलाने वाले एक शार्प शूटर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया था। उस वक्त दिल्ली डीसीपी ने कहा था कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि राकेश रोशन के अलावा दलेर मेहंदी को भी धमकी भरे कॉल किए थे। राकेश रोशन को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने का सिलसिला नहीं थमा। अंडरवर्ल्ड के लोग लगातार राकेश रोशन को जान से मारने की धमकी देते रहे। हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य होने लगी। अब राकेश रोशन जल्द ही कृष 4 पर काम कर रहे हैं।